इजराइली राष्ट्रपति ने नेतन्याहू को नई सरकार के गठन की जिम्मेदारी सौंपी

अगर सभी प्रयास नाकाम हो जाते हैं तो रिवलिन किसी और को यह जिम्मा सौंप सकते हैं। रिवलिन, नेतन्याहू और गेंट्ज़ से एकता सरकार बनाने का अनुरोध कर रहे हें लेकिन इसमें समझौते के आसार नहीं दिख रहे हैं।
यरुशलम। इजराइल के राष्ट्रपति ने बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नयी सरकार के गठन का जिम्मा सौंपा। उनके कार्यालय ने यह घोषणा की। इस घोषणा से पहले राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन, नेतन्याहू और उन्हें चुनौती देने वाले बेन्नी गेंट्ज़ के बीच संयुक्त बैठक हुई। नेतन्याहू के पास सरकार बनाने के लिए 28 दिनों का वक्त होगा। हालांकि उन्हें दो सप्ताह का और समय मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: इजराइल में गतिरोध कायम, बेन्नी गेंट्ज से फिर बातचीत करेंगे नेतन्याहू
अगर सभी प्रयास नाकाम हो जाते हैं तो रिवलिन किसी और को यह जिम्मा सौंप सकते हैं। रिवलिन, नेतन्याहू और गेंट्ज़ से एकता सरकार बनाने का अनुरोध कर रहे हें लेकिन इसमें समझौते के आसार नहीं दिख रहे हैं।
