जयशंकर ने जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रयासों के लिए मालदीव की प्रशंसा की

Jaishankar

जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर दोनों सरकारों (भारत और मालदीव) तथा मालदीव के लोगों की जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उनके प्रयासों और महत्वाकांक्षा के लिए तारीफ करना चाहूंगा।

माले| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 10 करोड़ डॉलर की ‘जलवायु अनुकूलन’ परियोजन लागू करने के लिए मालदीव सरकार की शनिवार को प्रशंसा की और मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद को पड़ोसी देश को ऋण, अनुदान और विकास परियोजनाओं के जरिए भारत की ओर से सहयोग देने का वादा किया।

जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर दोनों सरकारों (भारत और मालदीव) तथा मालदीव के लोगों की जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उनके प्रयासों और महत्वाकांक्षा के लिए तारीफ करना चाहूंगा।

भारत,मालदीव के साथ अपनी क्षमताओं को साझा करने के लिए तैयार है। हम पहले ही 34 द्वीप समूहों पर पानी और सफाई की सुविधाओं के विकास में शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन द्वीपीय समुदायों को मूल नागरिक सुविधाएं देने के अलावा मालदीव में 10 करोड़ डॉलर की लागत से चल रहे सबसे बड़े जलवायु अनुकूलन उपायों में से एक परियोजना- मुझे लगता है कि बहुत उल्लेखनीय है।’’

‘जलवायु अनुकूलन’ परियोजना का उद्देश्य मालदीव के बाहरी द्वीपों के 1,05,000 लोगों को सुरक्षित एवं स्वच्छ पानी मुहैया कराना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़