कमला हैरिस ने कोविड -19 पर काम करने के लिए विवेक मूर्ति की सराहना की

Kamala Harris

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोविड-19 से निपटने के लिए सर्जन जनरल विवेक मूर्ति के प्रयासों की सराहना की।उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ एक राष्ट्र के रूप में हमें आगे ले जाने, विज्ञान में विश्वास बनाए रखने और इस लड़ाई में सामूहिकता की शक्ति और महत्व को रेखांकित करने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं।’’

वाशिंगटन।अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सर्जन जनरल विवेक मूर्ति के अथक प्रयासों की सराहना की। हैरिस ने कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए की गई एक ऑनलाइन बैठक में कहा, ‘‘ सर्जन जनरल मूर्ति आपका धन्यवाद। यहां मौजूद सभी लोगों के सामने, मैं यह कहना चाहती हूं कि आप कई महीनों से वायरस से निपटने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।’’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ एक राष्ट्र के रूप में हमें आगे ले जाने, विज्ञान में विश्वास बनाए रखने और इस लड़ाई में सामूहिकता की शक्ति और महत्व को रेखांकित करने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं।’’

इसे भी पढ़ें: चीन के व्यवहार के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ अपनी नीति बनाई, थिंक टैंक का बयान

भारतवंशी डॉ. विवेक मूर्ति ने पिछले सप्ताह अमेरिका के 21वें सर्जन जनरल के रूप में शपथ ली थी। उनकी प्राथमिकता कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को समाप्त करना है। मूर्ति ने कहा, ‘‘देश की एक महत्वपूर्ण नेता द्वारा यहां परिचय कराए जाने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने बाधाओं को पार कर समुदाय को आगे बढ़ाया। वह दयालु होने के साथ एक मजबूत नेता हैं, जो मुझे और मेरी बेटी सहित लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक सर्जन के तौर पर मेरी भूमिका अमेरिका के हरेक व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल करना होगी।’’ मूर्ति दूसरी बार अमेरिका के सर्जन जनरल बने हैं। इससे पहले 2011 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़