AAP को खालिस्तानियों ने दिए 133 करोड़, आतंकी भुल्लर को रिहा कराने का किया वादा, अरविंद केजरीवाल को लेकर गुरपतवंत सिंह पन्नू का बड़ा दावा

Gurpatwant
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 27 2024 5:10PM

पन्नून ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी जो खुद को ईमानदार भारतीय हिंदू कहते हैं, वे बेईमान भारतीय हिंदुओं से भी ज्यादा खतरनाक निकले। जब केजरीवाल 2014 में सत्ता में नहीं थे, तब वह अमेरिका आए और खालिस्तान समर्थक समूहों से वादा किया कि वह सरकार बनने के पांच घंटे के भीतर प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा कर देंगे। हमने उनसे कहा कि उस समय उस पर भरोसा न करें

खालिस्तानी आतंकवादी और आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने आरोप लगाया कि खालिस्तानी समूहों ने 2014 और 2022 के बीच चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी को 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 133.54 करोड़ रुपये) दिए। उसने आगे दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वित्तीय सहायता के बदले में दोषी आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा करने के लिए 2014 में एक चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा। भुल्लर 1993 के दिल्ली बम विस्फोट में शामिल था जिसमें नौ लोग मारे गए थे और 31 अन्य घायल हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: AAP सूत्रों का दावा, ED हिरासत में बिगड़ी अरविंद केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल गिरा

पन्नून ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी जो खुद को ईमानदार भारतीय हिंदू कहते हैं, वे बेईमान भारतीय हिंदुओं से भी ज्यादा खतरनाक निकले। जब केजरीवाल 2014 में सत्ता में नहीं थे, तब वह अमेरिका आए और खालिस्तान समर्थक समूहों से वादा किया कि वह सरकार बनने के पांच घंटे के भीतर प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा कर देंगे। हमने उनसे कहा कि उस समय उस पर भरोसा न करें। उन्हें सत्ता में आए नौ साल हो गए हैं। 2014 में केजरीवाल ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर भुल्लर के लिए क्षमादान की मांग की थी। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान पर पंजाब में खालिस्तान के पक्ष में बोलने वालों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। पन्नून ने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से खालिस्तानी समर्थक संगठनों ने सरकार बनाने के लिए आप को 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग की है।

इसे भी पढ़ें: गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर जवाब देने के लिए ईडी ने मांगा समय, सिंघवी ने इसे 'देरी की रणनीति' बताया

वीडियो संदेश में पन्नून एक बड़ी टीवी स्क्रीन के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है, जिस पर केजरीवाल और मान की समाचार तस्वीरें और वीडियो चल रहे हैं। वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। पन्नून ने केजरीवाल को धमकी भी दी है, जिसमें कहा गया है कि तिहाड़ जेल में बंद खालिस्तानी आम आदमी पार्टी (आप) नेता को सिखों को धोखा देने के लिए जवाबदेह ठहराएंगे। पन्नू ने कहा कि अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.. और जेल जाएगा... याद रखें आपका सामना खालिस्तानियों से होगा.. और वे आपको जवाबदेह ठहराएंगे कि भुल्लर को रिहा क्यों नहीं किया गया... खालिस्तान जनमत संग्रह के लिए काम करने वाले सिखों को झूठा क्यों फंसाया गया... अमृतपाल सिंह और क्यों उनके सहयोगियों को एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत गिरफ्तार किया गया और डिब्रूगढ़ (जेल) भेज दिया गया...जेलों में हर चीज का हिसाब लिया जाएगा...जिसमें वह 16 मिलियन डॉलर भी शामिल है जो आप ने खालिस्तानी समर्थकों से लिए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़