चिंतित किम जोंग ने किया तूफान प्रभावित इलाके का दौरा, कम नुकसान होने पर ली राहत की सांस

Kim Jong-un

किम जोंग-उन ने तूफान प्रभावित इलाके का दौरा किया।उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी एक खबर में किम के हवाले से कहा कि नुकसान उम्मीद से कम हुआ है। उसने कहा कि ‘‘वह काफी चिंतित थे और उन्हें लगता है कि यह अच्छी बात है।’’

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने तूफान ‘बाकी’ से प्रभावित पश्चिमी तटीय इलाकों का दौरा किया और भारी नुकसान ना होने को लेकर राहत की सांस ली। उत्तर कोरिया के सरकारी ‘रोडोंग सिनमुन’ अखबार ने अपनी एक खबर में यह जानकारी दी और दक्षिण ह्वांगे प्रांत में चावल के धान,मकई और सेम की फसलों का निरीक्षण करते हुए किम की तस्वीरें भी प्रकाशित कीं। तूफान ‘बाकी’ यहां बृहस्पतिवार तड़के पहुंचा था, जो दोपहर तक कमजोर पड़कर इलाके से आगे बढ़ गया। खबर में किम दौरे पर कब गए इसकी जानकारी नहीं दी गई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में नस्लवाद को लेकर विरोध के बीच F1 का बहिष्कार नहीं करेंगे लुईस हैमिल्टन

उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी एक खबर में किम के हवाले से कहा कि नुकसान उम्मीद से कम हुआ है। उसने कहा कि ‘‘वह काफी चिंतित थे और उन्हें लगता है कि यह अच्छी बात है।’’ मीडिया में तूफान संबंधी किसी घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़