Imran Khan Case: खत्म हो जाएगा इमरान खान का राजनीतिक कॅरियर? जानें क्या है साइफर मामला, जिसको लेकर लगेगा देशद्रोह

Imran Khan
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 22 2023 12:31PM

इमरान खान कई मामलों, हत्या के कथित प्रयासों से जूझ रहे हैं और उनकी राजनीतिक यात्रा काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर साइफर मामले में देशद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 'साइफर गेट' में खान की संलिप्तता के कारण पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान पर देशद्रोह का मुकदमा चल सकता है और उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है। सिफर मामले में इमरान खान पर पाकिस्तान की गुप्त सूचनाओं को राजनीतिक उपलब्धियों और निजी इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है। आसिफ ने कहा कि अनुच्छेद 6 (उच्च राजद्रोह का दोषी पाए जाने पर सजा) पीटीआई प्रमुख (खान) पर लगाया जा सकता है। वह उच्च राजद्रोह से संबंधित कानून का जिक्र कर रहे थे जिसमें दोषी के लिए मौत की सजा या आजीवन कारावास का प्रावधान है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पद पर बने रह सकते हैं: रिपोर्ट

देशद्रोह क्यों?

कई विपक्षी दलों द्वारा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के समक्ष प्रस्ताव दायर करने के बाद, 8 मार्च, 2022 को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद इमरान खान को 2022 में सत्ता से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद, 10 अप्रैल, 2022 को अविश्वास प्रस्ताव 174 मतों के बहुमत से पारित हो गया, जिसके परिणामस्वरूप इमरान खान सदन का विश्वास खो बैठे और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के पद पर बने रहना बंद कर दिया। इमरान खान कई मामलों, हत्या के कथित प्रयासों से जूझ रहे हैं और उनकी राजनीतिक यात्रा काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। 

इसे भी पढ़ें: Jay Shah ने आधिकारिक कार्यक्रम से पहले साझा किया Asia Cup 2023 का शेड्यूल, PCB ने जताया ऐतराज

27 मार्च 2022 को खान ने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतों जिसे उन्होंने बाद में वाशिंगटन कहा था ने उन्हें पद से हटाने की योजना बनाई थी और अपने दावों का समर्थन करने के लिए एक सार्वजनिक रैली में सिफर लहराया था। दूसरी ओर, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका ने बार-बार ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है और उन्हें "स्पष्ट रूप से झूठा" बताया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़