Pakistan और ईरान के नेताओं ने सीमा बाजार का किया उद्घाटन

Leaders of Pakistan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह बाजार पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर पाशिन गांव में स्थित है। यह उन छह बाजारों में एक है जो 2012 में पाकिस्तान एवं ईरान के बीच हुए एक करार के तहत बनाये जाने हैं।

पाकिस्तान और ईरान के संबंधों में सुधार आने के बीच दोनों देशों के नेताओं ने बृहस्पतिवार को पहले सीमा बाजार का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह बाजार पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर पाशिन गांव में स्थित है। यह उन छह बाजारों में एक है जो 2012 में पाकिस्तान एवं ईरान के बीच हुए एक करार के तहत बनाये जाने हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बिजली पारेषण लाइन का भी उद्घाटन किया जिससे पाकिस्तान के कुछ सुदूर क्षेत्रों को ईरान निर्मित बिजली मिलेगी। टेलीविजन पर प्रसारित खबर में शरीफ रईसी के बगल में बैठे नजर आये। शरीफ ने रईसी को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान ईरानी सीमा पर सुरक्षा में सुधार कायथासंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष व्यापारिक एवं आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर राजी हुए। उन्होंने रईसी को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़