LIVE UPDATES| BRICS Summit 2025 | ब्रिक्स समूह ने की एक सुर में पहलगाम हमले की निंदा, पीएम मोदी ने कहा- शांति एवं भाईचारे के मूल्यों के प्रति भारत प्रतिबद्ध

ANI
Neha Mehta । Jul 7 2025 11:03AM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास, संसाधनों के वितरण या सुरक्षा संबंधी मुद्दों के मामले में ग्लोबल साउथ दोहरे मानदंडों का शिकार रहा है। प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिक्स नेता ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में शिखर वार्ता के लिए एकत्र हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु वित्त, सतत विकास और प्रौद्योगिकी पहुंच के मामले में ग्लोबल साउथ को सिर्फ सांकेतिक इशारे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास, संसाधनों के वितरण या सुरक्षा संबंधी मुद्दों के मामले में ग्लोबल साउथ दोहरे मानदंडों का शिकार रहा है। प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिक्स नेता ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में शिखर वार्ता के लिए एकत्र हुए हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
Jul 07, 2025 13:42 | 17th BRICS Summit LIVE: 57 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री ब्राजील की राजकीय यात्रा परप्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर, ब्राजील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री ब्रासीलिया पहुंच रहे हैं और उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में सम्मान दिया जाएगा। 57 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री ब्राजील की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं... हम दोनों देशों के बीच चार समझौतों या सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद कर रहे हैं, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा, आतंकवाद निरोध, कृषि अनुसंधान सहयोग और गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान और पारस्परिक उत्पादन शामिल हैं...' |
Jul 07, 2025 11:18 | PM Modi BRICS Summit 2025: आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वानब्रिक्स ने आतंकवाद-रोधी सहयोग को और गहरा करने का संकल्प लिया और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित सभी आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया। समूह के नेताओं ने एकतरफा शुल्क और गैर-शुल्क उपायों के बढ़ने के बारे में भी गंभीर चिंता व्यक्त की, जिसे परोक्ष तौर पर शुल्क को लेकर अमेरिका की नीति के संदर्भ के तौर पर देखा गया। ब्रिक्स ने दुनिया के कई हिस्सों में जारी संघर्षों और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में ध्रुवीकरण और विखंडन की वर्तमान स्थिति पर भी चिंता जतायी। इसमें कहा गया है, ‘‘हम कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र की स्थिति के बारे में अपनी गंभीर चिंता दोहराते हैं। |
Jul 07, 2025 11:17 | PM Modi BRICS Summit 2025: आतंकवाद के खतरे पर घोषणापत्र जारीब्रिक्स नेताओं ने रियो डी जेनेरियो घोषणापत्र जारी किया, जिसमें आतंकवाद के खतरे, पश्चिम एशिया की स्थिति और व्यापार एवं शुल्क से संबंधित मुद्दों सहित कई महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर समूह के रुख को दर्शाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। घोषणापत्र में नेताओं ने कहा, ‘‘हम 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ब्रिक्स ने आतंकवादियों की सीमापार आवाजाही, आतंकवाद के वित्तपोषण और आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने सहित सभी तरह के आतंकवाद से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। |
Jul 07, 2025 11:16 | BRICS Summit LIVE 2025: पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदाब्रिक्स समूह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने का दृष्टिकोण अपनाने तथा इससे मुकाबला करने में दोहरे मापदंड त्यागने के भारत के रुख को दोहराया। ब्राजील के इस समुद्र तटीय शहर में समूह के दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन के पहले दिन ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही सहित आतंकवाद से निपटने में अपने दृढ़ दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। |
Jul 07, 2025 11:15 | BRICS Summit LIVE 2025: आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहींप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद के पीड़ितों और समर्थकों को एक ही तराजू पर नहीं तौला जा सकता तथा आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। मोदी ने शांति एवं सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ ‘‘कायरतापूर्ण’’ आतंकवादी हमला भारत की ‘‘आत्मा, पहचान और गरिमा’’ पर सीधा हमला है। इसी के साथ उन्होंने आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए एक साथ प्रयास करने का आह्वान किया। |
Jul 07, 2025 11:14 | BRICS Summit LIVE 2025: BRICS शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठकेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय बैठक की। साथ ही उन्होंने सम्मेलन के दौरान क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल के साथ द्विपक्षीय बैठक की। वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से मुलाकात की। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हमारी बातचीत हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर केंद्रित रही।' |
Jul 07, 2025 11:11 | LIVE Updates BRICS Summit 2025: शांति एवं भाईचारे के मूल्यों के प्रति भारत प्रतिबद्धBRICS शिखर सम्मेलन के दौरान ‘शांति एवं सुरक्षा तथा वैश्विक शासन में सुधार’ विषय पर आयोजित सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने शांति एवं भाईचारे के मूल्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “आखिरकार, विश्व शांति एवं सुरक्षा हमारे साझा हितों और भविष्य की नींव हैं।”
|
Jul 07, 2025 11:09 | LIVE Updates BRICS Summit 2025: ब्रिक्स का हो रहा विस्तार17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ब्रिक्स का विस्तार और नए मित्रों का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि ब्रिक्स एक ऐसा संगठन है जो समय के अनुसार खुद को बदल सकता है। अब हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व व्यापार संगठन और बहुपक्षीय विकास बैंकों जैसी संस्थाओं में सुधार के लिरए भी यही इच्छाशक्ति दिखानी होगी।' |
Jul 07, 2025 11:08 | LIVE Updates BRICS Summit 2025: मानवता के दो तिहाई हिस्से को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला17वें BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '20वीं सदी में गठित वैश्विक संस्थाओं में मानवता के दो तिहाई हिस्से को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले देशों को निर्णय लेने वाली मेज पर जगह नहीं दी गई है। यह सिर्फ प्रतिनिधित्व का सवाल नहीं है, बल्कि विश्वसनीयता और प्रभावशीलता का भी सवाल है। ग्लोबल साउथ के बिना ये संस्थाएं सिम कार्ड वाले मोबाइल की तरह लगती हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं।' |
Jul 07, 2025 11:06 | LIVE Updates BRICS Summit 2025: 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'BRICS का विस्तार और नए मित्रों का जुड़ना इस बात का सबूत है कि BRICS एक ऐसा संगठन है जो समय के हिसाब से खुद को बदल सकता है। अब हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व व्यापार संगठन और बहुपक्षीय विकास बैंकों जैसी संस्थाओं में सुधार के लिए भी यही इच्छाशक्ति दिखानी होगी।' |
अन्य न्यूज़












