दक्षिण-पश्चिम चीन में बड़ा हादसा, खदान में विस्फोट से 14 की मौत

बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन मेंकोयले की एक खदान में विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई और दो लोग अब भी खदान में फंसे हुए हैं। दक्षिणपश्चिम गुइझु क्षेत्र की सरकार ने बताया कि अनलोंग काउंटी के गुआंगलोंग खदान में मंगलवार को तड़के विस्फोट हुआ। स्थानीय प्राधिकारियों के अनुसार सात लोगों को दुर्घटना के बाद बाहर निकाला गया है।
इसे भी पढ़ें: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान वैश्विक शरणार्थी मंच की बैठक के लिए जिनेवा जाएंगे
सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन सही तरीके से नहीं होने के कारण चीन में खदानों में इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। इस दुर्घटना से कुछ दिन पहले ही दक्षिणपश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में एक खदान में बाढ़ जैसी स्थिति से पांच लोगों की मौत हो गई थी और 13 खनिक फंस गए थे।
14 miners are killed in a coal and gas blast at a mine in southwest #China, leaving two people still trapped underground https://t.co/JFEUOvEeRi
— The Daily Star (@dailystarnews) December 17, 2019
इसे भी पढ़ें: पाक अदालत ने मुशर्रफ की राजद्रोह मामले की कार्यवाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए