कोरोना वायरस के कारण अब Microsoft को लगा झटका, Income में आ सकती है कमी

microsoft-s-earnings-will-be-lower-than-anticipated-due-to-corona-virus
[email protected] । Feb 27 2020 12:48PM

माइक्रोसॉफ्ट ने चालू तिमाही के लिए अपनी आमदनी के अनुमान को कम कर दिया है। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने की वजह से उसके विंडो सॉफ्टवेयर और सरफेस डिवाइस की बिक्री उम्मीद से कम रहेगी। कंपनी ने कहा कि इस वह वजह से चालू तिमाही में उसकी आमदनी पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी।

सान फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने चालू तिमाही के लिए अपनी आमदनी के अनुमान को कम कर दिया है। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने की वजह से उसके विंडो सॉफ्टवेयर और सरफेस डिवाइस की बिक्री उम्मीद से कम रहेगी। अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से पहले भी कई वैश्विक फर्में यह बात कह चुकी हैं कि कोरोना वायरस से उनकी वित्तीय स्थिति को झटका लगेगा। कोरोना वायरस की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या 2,744 हुई

माइक्रोसॉफ्ट ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘हालांकि, विंडोज की मांग हमारी उम्मीद के अनुरूप है, लेकिन आपूर्ति श्रृंखला के परिचालन में सुधार की रफ्तार उम्मीद से कम है।’’ कंपनी ने कहा कि इस वह वजह से चालू तिमाही में उसकी आमदनी पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़