Northern Afghanistan में मिनीबस दुर्घटनाग्रस्त, नौ बच्चों समेत 25 लोगों की मौत

यह हादसा सर-ए-पुल प्रांत के उबड़-खाबड़ सड़कों वाले एक पहाड़ी इलाके में उस समय हुआ, जब मिनीबस में सवार लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ बच्चों और 12 महिलाओं सहित 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा सर-ए-पुल प्रांत के उबड़-खाबड़ सड़कों वाले एक पहाड़ी इलाके में उस समय हुआ, जब मिनीबस में सवार लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Nova Kakhovka Dam collapse: 82 साल पहले स्टालिन ने दिया था बांध को उड़ाने का आदेश, गई थीं 1 लाख जानें, क्या है यूक्रेन के सबसे बड़ा बांध की कहानी
स्थानीय पुलिस कमांडर के प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने दुर्घटना के लिए मिनीबस चालक को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि चालक की लापरवाही से कार गहरे गड्ढे में गिर गई। उन्होंने यह नहीं बताया कि कोई यात्री जीवित बचा है या नहीं।
अन्य न्यूज़












