जापान की नई PM ताकाइची को मोदी की बधाई, हिंद-प्रशांत में साझेदारी होगी और मजबूत

PM Takaichi
ANI
अंकित सिंह । Oct 21 2025 4:09PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की नवनिर्वाचित प्रथम महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची को बधाई दी, भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया। यह गहरे होते संबंध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग को बढ़ावा देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जापान की नवनिर्वाचित प्रथम महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत और जापान के बीच गहरे होते संबंध हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए बेहद ज़रूरी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "साने ताकाइची, जापान के प्रधानमंत्री चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूँ। हमारे गहरे होते संबंध हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए बेहद ज़रूरी हैं।"

इसे भी पढ़ें: PM Modi Diwali Letter To Nation | PM मोदी का राष्ट्र को संदेश: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में धर्म निभाते हुए अन्याय का बदला लिया

प्रधानमंत्री साने ताकाइची के चुनाव के बाद दुनिया भर के नेताओं की शुभकामनाओं का तांता लग गया है। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जापान को प्रगति और विकास की ओर ले जाने में उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने X पर कहा, "मैं जापान की प्रधानमंत्री बनने पर साने ताकाइची को बधाई देता हूँ और देश को और अधिक प्रगति और विकास की ओर ले जाने में उनकी सफलता की कामना करता हूँ। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी की नींव पर निर्माण करते हुए, मैं संयुक्त अरब अमीरात-जापान संबंधों को और गहरा करने और हमारे राष्ट्रों और लोगों के विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूँ।"

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन पर जताया शोक, बताया 'बहुमुखी प्रतिभा का धनी'

जापान की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री साने ताकाइची के भाषण में अथक परिश्रम के माध्यम से प्रत्येक पीढ़ी के सहयोग से जापान के पुनर्निर्माण पर प्रमुखता से प्रकाश डाला गया। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के सदस्यों, जिन्होंने  उन्हें चुना था, को संबोधित करते हुए, ताकाइची ने कहा, "मैं अपने वादे निभाऊँगी। हम हर पीढ़ी को एकजुट करके और सभी की भागीदारी से ही पुनर्निर्माण कर सकते हैं। क्योंकि हम कुछ ही लोग हैं, मैं सभी से काम करने का आग्रह करती हूँ; घोड़े की तरह काम करो। मैं स्वयं "कार्य-जीवन संतुलन" के विचार को त्याग दूँगी। मैं काम करूँगी, काम करूँगी, काम करूँगी, काम करूँगी और काम करूँगी।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़