चीन में इस साल आग संबंधी घटनाओं में 1,100 से अधिक मरे

चीन में इस साल जनवरी से सितंबर तक आग संबंधी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 1,144 लोगों की मौत हुई है और 827 अन्य घायल हुए हैं।

बीजिंग। चीन में इस साल जनवरी से सितंबर तक आग संबंधी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 1,144 लोगों की मौत हुई है और 827 अन्य घायल हुए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, जन सुरक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि आग संबंधी घटनाओं की वजह से देश को 2.74 अरब युआन (40.68 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ।

खबर में कहा गया है कि मंत्रालय के अनुसार, आग लगने की 7,271 घटनाएं रिहायशी इलाकों में हुईं और इनमें से 4,894 घटनाओं का कारण बिजली संबंधी खामी था। मंत्रालय का कहना है कि ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में आग लगने की घटनाएं कम हुईं। आगे मंत्रालय ने कहा है कि पुरानी इमारतों का गैरकानूनी तरीके से जीर्णोद्धार और नकली बिजली उत्पादों के निर्माण को रोकने के लिए चलाए जा रहे तीन साल के अभियान के दौरान वह एहतियातन कदम उठाएगा और अन्य विभागों के साथ काम करेगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़