- |
- |
म्यांमार तख्तापलट: अमेरिकी दूतावास के पास एकत्रित हुए हजारों प्रदर्शनकारी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 22, 2021 15:06
- Like

म्यांमार में प्रदर्शनकारियों के हड़ताल के आह्वान के खिलाफ जुंटा की धमकी के बावजूद सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे लोग।इन प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले ‘सिविल डिसोबीडीअन्स मूवमेंट’ ने लोगों से सोमवार को हड़ताल करने का आह्वान किया है।
यांगून। म्यांमार में प्रदर्शनकारियों के हड़ताल के आह्वान के खिलाफ जुंटा की कार्रवाई की धमकी के बावजूद हजारों लोग यांगून में अमेरिकी दूतावास के पास एकत्रित हो गए। म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करते हुए आंग सान सू ची समेत कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया था। तख्तापलट के खिलाफ कई शहरों में लोग विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन कर रहे हैं। कई सड़कों के बंद होने के बावजूद हजारों प्रदर्शनकारी यांगून में अमेरिकी दूतावास के पास एकत्रित हो गए। साथही सेना के 20 ट्रकअऔर दंगा रोकने वाली पुलिस भी वहां पहुंच गई है। इन प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले ‘सिविल डिसोबीडीअन्स मूवमेंट’ ने लोगों से सोमवार को हड़ताल करने का आह्वान किया है।
इसे भी पढ़ें: चीन की अमेरिका से अपील, कहा- CPC को न करे बदनाम और अलगाववादी ताकतों का समर्थन बंद करे
वहीं, सरकारी प्रसारक ‘एमआरटीवी’ पर जुंटा ने रविवार देर रात हड़ताल के खिलाफ कार्रवाई करने की आधिकारिक घोषणा की। ‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल’ ने कहा था, ‘‘ ऐसा पाया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने 22 फरवरी को दंगा करने और अराजकता फैलाने के लिए भीड़ को भड़काया है। प्रदर्शनकारी अब लोगों को भड़का रहे हैं, खासकर युवकों को...टकराव के इस रास्ते पर जान को खतरा हो सकता है।’’ पूर्व में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सेना ने प्रदर्शनकारियों में आपराधिक गिरोह के शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वजह से ही ‘‘सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी’’। प्रदर्शन में अभी तक तीन लोगों की मौत हुई है।
फ्रांस के अरबपति राजनेता ओलिवियर दसॉल्ट की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 18:25
- Like

फ्रांस के अरबपति एवं सांसद की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।फ्रांसीसी राष्ट्रीय वायु दुर्घटना जांच एजेंसी ‘बीईए’ ने बताया कि एयरबस ‘एएस350’ हेलीकॉप्टर निजी हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
पेरिस। फ्रांस के एक अरबपति विमानन उद्योगपति एवं संसद सदस्य ओलिवियर दसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। विमान के पायलट की भी इस हादसे में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओलिवियर दसॉल्ट (69) एक शक्तिशाली पारिवारिक व्यापारिक साम्राज्य के उत्तराधिकारी थे, जिनकी कम्पनी ने निजी विमान ‘फाल्कन’ और लड़ाकू विमान ‘रफाल’ का निर्माण किया और जो समाचार पत्र ‘ला फिगारो’ सहित कई अन्य व्यवसायों के मालिक थे। लिसेयुक्स के क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के अनुसार, रविवार को हुई इस दुर्घटना के मामले में न्यायिक जांच जारी है। फ्रांसीसी राष्ट्रीय वायु दुर्घटना जांच एजेंसी ‘बीईए’ ने बताया कि एयरबस ‘एएस350’ हेलीकॉप्टर निजी हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
इसे भी पढ़ें: म्यांमा की सैन्य सरकार पर प्रतिबंध लगाने के लिए बढ़ रहा वैश्विक दबाव
बीईए के सदस्य सोमवार को घटनास्थल पहुंचेंगे। पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने ओलिवियर दसॉल्ट को 2020 में सबसे अमीर 500 लोगों की सूची में जगह दी थी। ‘दसॉल्ट ग्रुप’ उनके परिवार का ही है। ओलिवियर 2002 से निचले सदन में रिपब्लिकन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि उद्योग के कप्तान, सांसद, स्थानीय निर्वाचित नेता, वायु सेना के रिजर्व अधिकारी.... उनका इस तरह निधन बड़ी क्षति है।
पाकिस्तान में प्रतिबंधित ब्लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के 5 आतंकवादी ढेर, बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 18:22
- Like

पाकिस्तान में प्रतिबंधित ‘ब्लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ के पांच आतंकवादी ढेर हो गए।अधिकारी के अनुसार, प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन के आतंकवादियों ने सप्ताहांत में प्रांत में आतंकवादी हमले बढ़ा दिए थे।
कराची। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देश के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ के पांच आतंकवादियों को मार गिराया। क्वेटा में आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए एक अभियान के दौरान अलगाववादी संगठन के ये आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा, ‘‘ वे क्वेटा में एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। विस्फोटक, ‘डेटोनेटर’ और हथियार भी उनके ठिकाने से बरामद हुए हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि ये पांचों आतंकवादी श्रमिकों और सुरक्षा बलों पर हुए हमलों में भी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: म्यांमा की सैन्य सरकार पर प्रतिबंध लगाने के लिए बढ़ रहा वैश्विक दबाव
उन्होंने कहा, ‘‘ जब हमने इनके ठिकाने पर छापा मारा, तब इन्होंने आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलें। सीटीडी ने 10 किलोग्राम विस्फोट, तीन ‘डेटोनेटर’, दो विस्फोट छड़ें, दो ग्रेनेड, तीन कलाशनिकोव राइफल, 100 गोलियां, एक रिमोट संचालित यंत्र और 13 ‘बैटरी सेल’ बरामद करने का दावा किया है। अधिकारी के अनुसार, प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन के आतंकवादियों ने सप्ताहांत में प्रांत में आतंकवादी हमले बढ़ा दिए थे।
ब्रिटेन में 56 साल से उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 टीके लगाने की शुरुआत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 16:43
- Like

ब्रिटेन में 56 साल से उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 टीके लगाने की शुरुआत की गई है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने टीके लगवाने के लिये इस सप्ताह इस आयु वर्ग के करीब साढ़े आठ लाख लोगों को पत्र भेजे।
लंदन। ब्रिटेन में रविवार को 56 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीके लगाए जाने के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा दौर शुरू हो गया। इससे पहले केवल 60 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीके लगाए जा रहे थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने टीके लगवाने के लिये इस सप्ताह इस आयु वर्ग के करीब साढ़े आठ लाख लोगों को पत्र भेजे।
इसे भी पढ़ें: म्यांमा की सैन्य सरकार पर प्रतिबंध लगाने के लिए बढ़ रहा वैश्विक दबाव
सोमवार तक साढ़े आठ लाख और लोगों को पत्र भेजे जाने हैं। एनएचएस ने कहा था कि एक तिहाई से अधिक वयस्क आबादी को जीवनरक्षक टीके लगाए जा चुके हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, एनएचएस टीकाकरण कार्यक्रम चरम पर है और 2 करोड़ 10 लाख से अधिक अति संवेदनशीललोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

