यकृत की रहस्यमयी बीमारी से एक बच्चे की मौत : डब्ल्यूएचओ

WHO
Google Creative Commons.

पीड़ितों में एक महीने से लेकर 16 साल तक के बच्चे शामिल हैं और बीमार पड़ने वाले 17 बच्चों को यकृत प्रतिरोपण की जरूरत पड़ी। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह नहीं बताया कि किस देश में मौत हुई है। इस बीमारी के शुरूआती मामले ब्रिटेन में सामने आए थे जहां 114 बच्चों में इसके लक्षण देखे गए।

बर्लिन| विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि यूरोप और अमेरिका में बच्चों को प्रभावित करने वाली यकृत की एक रहस्यमयी बीमारी से एक बच्चे की मौत होने की सूचना मिली है। डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को कहा कि उसे अब तक दर्जनभर देशों से “अज्ञात स्रोत के एक्यूट हेपटाइटिस” के कम से कम 169 मामलों की जानकारी प्राप्त हुई है।

पीड़ितों में एक महीने से लेकर 16 साल तक के बच्चे शामिल हैं और बीमार पड़ने वाले 17 बच्चों को यकृत प्रतिरोपण की जरूरत पड़ी। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह नहीं बताया कि किस देश में मौत हुई है। इस बीमारी के शुरूआती मामले ब्रिटेन में सामने आए थे जहां 114 बच्चों में इसके लक्षण देखे गए।

डब्ल्यूएचओ के एक बयान में कहा गया, “यह स्पष्ट नहीं है कि हेपटाइटिस के मामले बढ़े हैं या पहले से अधिक मात्रा में हेपटाइटिस के मामले सामने आए हैं जो पहले नहीं आते थे।” विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामले ठंड से संबंधित वायरस के हो सकते हैं और इसपर अनुसंधान जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़