नीरव मोदी घोटाला: पीएनबी ने हांग कांग में अदालत का दरवाजा खटखटाया

Neerav Modi scam: PNB knocked on court in Hong Kong
[email protected] । Apr 22 2018 4:23PM

अधिकारी ने इस बारे में विस्तृत ब्योरा न देते हु ए कहा कि हांग कांग में अधिकारियों से संपर्क किया गया है और नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ वसूली के आदेश के लिए याचिकाएं दायर की गयी हैं।

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 13 हजार करोड़ रुपये के ऋण घोटाला मामले में बगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ अमेरिका में समाशोधन प्राधिकरण के समक्ष अर्जी लगाने के बाद अब हांग कांग में भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पीएनबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक उन देशों और जगहों में सक्षम प्राधिकरणों के सामने अपील करने की योजना बना रहा है जहां नीरव मोदी एवं उसके सहयोगियों की संपत्तियां हैं। 

अधिकारी ने इस बारे में विस्तृत ब्योरा न देते हु ए कहा कि हांग कांग में अधिकारियों से संपर्क किया गया है और नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ वसूली के आदेश के लिए याचिकाएं दायर की गयी हैं। उल्लेखनीय है कि पीएनबी ने नीरव मोदी के कंपनी समूह की अमेरिका स्थित इकाई फायरस्टार डायमंड के दिवालिया होने मामले की सुनवाई में हस्तक्षेत्र के लिए वहां अपने वकील कर लिए हैं। इस बीच चीन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था हांग कांग प्रशासन नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के भरत के आवेदन पर निर्णय करने को स्वतंत्र है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़