नेपाल: दूरसंचार प्रमुख समेत 18 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

Policemen
ANI

नेपाल टेलीकॉम की बिलिंग प्रणाली के रखरखाव के लिए अनुबंध विस्तार में कथित अनियमितताओं को लेकर कमीशन फॉर द इन्वेस्टिगेशन ऑफ एब्यूज ऑफ अथारिटी (सीआईएए) द्वारा विशेष अदालत में मामला दायर किया गया था।

नेपाल के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने रविवार को सरकारी स्वामित्व वाली नेपाल टेलीकॉम के पूर्व और वर्तमान प्रबंध निदेशकों सहित 18 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया।

सीआईएए के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार पौडेल के अनुसार, नेपाल टेलीकॉम की बिलिंग प्रणाली के रखरखाव के लिए अनुबंध विस्तार में कथित अनियमितताओं को लेकर कमीशन फॉर द इन्वेस्टिगेशन ऑफ एब्यूज ऑफ अथारिटी (सीआईएए) द्वारा विशेष अदालत में मामला दायर किया गया था। नेपाल टेलीकॉम की प्रबंध निदेशक (एमडी) संगीता पहाड़ी और पूर्व एमडी सुनील पौडेल उन 18 लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़