नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत

हेलीकॉप्टर में दो अन्य यात्रियों में नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण के उप महानिदेशक बिरेंद्र प्रसाद श्रेष्ठता तथा अर्जुन कुमार शामिल हैं। हेलीकॉप्टर को कैप्टन प्रभाकर केसी उड़ा रहे थे। शेरपा येती एयरलाइंस के प्रबंध निदेशक हैं और एयर डायनेस्टी के अध्यक्ष हैं।
काठमांडू। नेपाल के पर्यटन और नागर विमानन मंत्री रबिंद्र अधिकारी और अन्य पांच अफसरों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर देश के ताप्लेजुंग जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट ने नेपाल पुलिस के महानिरीक्षक सर्बेंद्र खनाल के हवाले से बताया कि एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर में रबिंद्र अधिकारी और प्रतिष्ठित नागर विमानन और अतिथ्य उद्यमी आंग त्सरिंग शेरपा तथा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी सहायक युवराज दहल सवार थे।
इसे भी पढ़ें: भारत के साथ खड़ा नेपाल, पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
हेलीकॉप्टर में दो अन्य यात्रियों में नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण के उप महानिदेशक बिरेंद्र प्रसाद श्रेष्ठता तथा अर्जुन कुमार शामिल हैं। हेलीकॉप्टर को कैप्टन प्रभाकर केसी उड़ा रहे थे। शेरपा येती एयरलाइंस के प्रबंध निदेशक हैं और एयर डायनेस्टी के अध्यक्ष हैं।
Foreign Minister Hon. Pradeep K. Gyawali is deeply aggrieved by the news of helicopter crash involving Minister for Culture, Tourism & Civil Aviation Hon. Rabindra Adhikari and other passengers onboard and has expressed deep condolences to the bereaved families of the deceased.
— MOFA of Nepal 🇳🇵 (@MofaNepal) February 27, 2019
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी की मांग, नेपाल को फिर से घोषित किया जाए हिंदू राष्ट्र
अखबार ने बताया कि हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर आने के थोड़े समय बाद, पाथिभारा इलाके के निवासियों ने पुलिस को सूचित किया कि दुर्घटनास्थल पर आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। महानिरीक्षक ने बताया, ‘‘ हमारे लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं और फिर हमें और जानकारी मिलेगी।’’
अन्य न्यूज़