तेहरान पर मिसाइल दाग नेतन्याहू का ट्रंप को दो टूक जवाब, हमले तो नहीं रुकेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान और इजरायल दोनों पर ही अपनी नाराजगी जताई है और सीजफायर तोड़ने को लेकर चेतावनी भी दी है। लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमले को टालना संभव नहीं है। ईरानी कार्रवाई के पलटवार में कुछ न कुछ करना जरूरी है। इसे इजरायल की ओर से सीमित जवाबी कार्रवाई बताया गया है।
इजरायल और ईरान के सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही ऐलान कर दिया हो। लेकिन वास्तविकता में धरातल पर ऐसी तस्वीर फिलहाल तो नजर नहीं आ रही है। ईरान की तरफ से सीजफायर के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद इजरायल पर मिसाइल दागे जाने की खबर सामने आई। ऐसे में इजरायल भी कहां पीछे हटने वाला था, उसने तेहरान स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर दी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान और इजरायल दोनों पर ही अपनी नाराजगी जताई है और सीजफायर तोड़ने को लेकर चेतावनी भी दी है। लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमले को टालना संभव नहीं है। ईरानी कार्रवाई के पलटवार में कुछ न कुछ करना जरूरी है। इसे इजरायल की ओर से सीमित जवाबी कार्रवाई बताया गया है।
इसे भी पढ़ें: लेबनान में गृह युद्ध सुलझाया, हमास की कैद से बंदियों को छुड़वाया, US-अफगान संघर्ष में मध्यस्थ का रोल निभाया, अब ईरान को मनाया...कतर पर इतना भरोसा क्यों करते हैं सभी देश?
ट्रंप ने नेतन्याहू को किया फोन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान पर बमबारी करने और संभावित हमलों के लिए तैनात पायलटों को तुरंत वापस बुलाने का आह्वान किया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप ने यह सीधा आह्वान ईरान और इजरायल दोनों द्वारा कथित तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए युद्धविराम का उल्लंघन करने के तुरंत बाद किया। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके इजरायल से ईरान पर बमबारी न करने को कहा था। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा कि ईरान पर बमबारी मत करो। अगर तुम बमबारी करोगे तो यह युद्ध विराम का गंभीर उल्लंघन होगा। पायलटों को तुरंत घर वापस लाओ। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब तेहरान और तेल अवीव के बीच सैन्य हमलों की एक श्रृंखला के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। हालांकि युद्ध विराम समझौते ने कुछ समय के लिए शांति की उम्मीद जगाई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने नए हमले शुरू कर दिए, जिससे युद्ध विराम कमज़ोर हो गया और व्यापक संघर्ष की आशंकाएँ बढ़ गईं।
इसे भी पढ़ें: झुकता है अमेरिका झुकाने वाला चाहिए, 2 फोन कॉल की कहानी, जिसकी वजह से ट्रंप ने झट से किया सीजफायर
ईरान और इज़राइल दोनों पर भड़के ट्रंप
एयर फ़ोर्स वन में सवार होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने दोनों देशों के प्रति निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन लोगों को शांत होना चाहिए। यह हास्यास्पद है। कल मैंने जो कुछ देखा, उसमें से बहुत सी चीज़ें मुझे पसंद नहीं आईं। मुझे यह बात पसंद नहीं आई कि हमारे सौदा करने के तुरंत बाद इज़राइल ने हथियार उतार दिए... और मुझे यह बात भी पसंद नहीं आई कि जवाबी कार्रवाई बहुत कड़ी थी। ट्रंप ने स्पष्ट रूप से उत्तेजित होकर दोनों देशों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "हमारे दो देश इतने लंबे समय से लड़ रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़












