गाजा पर नेतन्याहू का डराने वाला प्लान, 151 मौतों के बाद अब सीधा कब्जा

Netanyahu
newswire
अभिनय आकाश । May 21 2025 12:58PM

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के अनुसार, इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने 20 मई को वेस्ट बैंक में नब्लस के पूर्व में असकर शिविर पर छापा मारा, आंसू गैस छोड़ी और निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हुई।

गाजा युद्ध 19 माह से ज्यादा से जारी है। इसके चलते अब 22% गाजावासी भुखमरी के कगार पर हैं। किसी जमाने में सब्जियों से सजे बाजार अब राख, जलती प्लास्टिक की बदबू और खाली पड़े हैं। गाजा पट्टी एक बार फिर से इतिहास के सबसे मानवीय संकटों में से एक का गवाह बन गई है। इजरायल की तरफ से शुरू किया गया सबसे बड़ा जमीनी ऑपरेशन है। ये वो ऑपरेशन है, जिसके तहत महज एक ही दिन में 151 लोग मौत की आगोश में चले गए। नेतन्याहू इतने पर भी नहीं माने और उन्होंने अब एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे गाजा में मौजूद लोग सहम गए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरे गाजा पर कब्जे का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने गाजा में भोजन भेजने की भी घोषणा कर दी है। नेतन्याहू ने जंग और राहत का एक साथ ऐलान कर नया बवाल मचा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: गाजा में इजराइल के हमले में 85 लोगों की मौत : स्वास्थ्य अधिकारी

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के अनुसार, इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने 20 मई को वेस्ट बैंक में नब्लस के पूर्व में असकर शिविर पर छापा मारा, आंसू गैस छोड़ी और निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हुई। कुद्स न्यूज़ नेटवर्क द्वारा जारी किए गए फुटेज में सैन्य वाहनों को शिविर में घुसते हुए, फिलिस्तीनी रिपोर्टों द्वारा आंसू गैस के बादल और एक एम्बुलेंस को दिखाया गया है। वफ़ा ने कहा कि आईडीएफ ने स्कूल के छात्रों, नागरिकों और पत्रकारों को आंसू गैस के कनस्तरों से निशाना बनाया। इसमें यह भी कहा गया कि आईडीएफ ने शिविर के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया और पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने के लिए क्षेत्र में रहने से रोक दिया।

इसे भी पढ़ें: इज़राइल का बड़ा कदम, गाजा की मुसीबत होगी कम, नेतन्याहू के इस कदम से हमास को मिलेगा ऑक्सीजन

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में दो हमलों में एक परिवार के मकान और आश्रय स्थल के रूप में काम कर रहे एक स्कूल को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 22 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, मध्य शहर दीर अल-बलाह में एक हमले में 13 लोग मारे गए और पास के नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक और हमले में 15 लोग मारे गए। नासेर अस्पताल के अनुसार, दक्षिणी शहर खान यूनिस में दो हमलों में 10 लोग मारे गए। इजराइल की सेना ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। इजराइली सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराती है क्योंकि यह समूह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में काम करता है।

Latest World News in Hindi at Prabhasaksh 

All the updates here:

अन्य न्यूज़