नीदरलैंड PM मार्क रूटा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात

netherlands-pm-mark-rutte-will-meet-with-us-president-trump

नीदरलैंड की सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि रूटे अगले बृहस्पतिवार को ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध, अंतरराष्ट्रीय कारोबार, रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा होगी।

द हेग। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अगले सप्ताह मिलेंगे। यह मुलाकात फारस की खाड़ी में अमेरिकी जहाजों को नीदरलैंड द्वारा सुरक्षा प्रदान करने की अमेरिकी अपील की रिपोर्टों के बीच हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: ग्रीन कार्ड के लिए भारतीयों का दशकों लंबा इंतजार क्या वाकई खत्म हो गया है ?

नीदरलैंड की सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि रूटे अगले बृहस्पतिवार को ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध, अंतरराष्ट्रीय कारोबार, रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा होगी। 

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में स्वतंत्रता दिवस पर गुइदो ने निकाली रैली, मादुरो ने किया सैन्य परेड का नेतृत्व

पिछले महीने अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मार्क इस्पर ने ब्रसेल्स में हुई बैठक के बाद कहा कि नाटो सहयोगियों ने अंतरराष्ट्रीय जल मार्ग को ईरान से सुरक्षा प्रदान करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में सहयोग देने पर स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं जताई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़