डॉक्टर ने दी चेतावनी, कोरोना से होने वाला है न्यूयॉर्क की बदतर हालत

new york

न्यूयॉर्क के डॉक्टर शमित पटेल ने कहा ‘‘जिस रफ्तार से मैं कोरोना वायरस के रोगियों को बढ़ते देख रहा हूं, उससे लगता है कि इस सप्ताह के अंत से लेकर अगले सप्ताह तक किसी वक्त तक रोगियों की संख्या चरम पर पहुंच सकती है।’’ पटेल बदतर से बदतर हालात के लिए तैयार हो रहे हैं।

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती भीड़ के बीच डॉक्टर शमित पटेल अगले कुछ दिन में पैदा होने वाले खराब हालात का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद हैं कि ऐसी स्थिति ना आन पड़े कि उन्हें चुनना पड़े कि किस कोरोना वायरस रोगी का इलाज पहले किया जाना चाहिए। महज 10 दिन पहले मैनहट्टन के प्रमुख अस्पताल बेथ इस्राइल में 46 वर्षीय पटेल के केवल 50 प्रतिशत रोगी कोविड-19 से ग्रस्त थे। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक तो हम क्षमता से अधिक बोझ का सामना नहीं कर रहे, लेकिन हम इस स्थिति की भी तैयारी कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: जॉनसन एंड जॉनसन बना रहा काेराेना काे खत्म करने वाला वैक्सीन

पटेल को लगता है कि अस्पताल ने इसके लिए भलीभांति तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस रफ्तार से मैं कोरोना वायरस के रोगियों को बढ़ते देख रहा हूं, उससे लगता है कि इस सप्ताह के अंत से लेकर अगले सप्ताह तक किसी वक्त तक रोगियों की संख्या चरम पर पहुंच सकती है।’’ पिछले दो सप्ताह से अत्यंत दबाव में काम कर रहे पटेल बदतर से बदतर हालात के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति वह बिल्कुल नहीं देखना चाहते लेकिन वह तैयार हैं।

इसे भी देखें- Coronavirus से पूरी दुनिया में हाहाकार, विदेश से India आये 15 लाख लोगों ने बढ़ाई चिंता 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़