ट्रंप और शी के बीच शिखर वार्ता के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं- व्हाइट हाउस

no-date-for-the-summit-between-trump-and-xi-white-house
[email protected] । Mar 12 2019 11:44AM

ऐसी खबरें थीं कि ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिजॉर्ट में होने वाली एक शिखर बैठक रद्द कर दी गई क्योंकि चीन का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर ‘विश्वास नहीं किया जा सकता है’

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच शिखर वार्ता की कोई तारीख अभी तय नहीं हुई है तथा दोनों देशों के बीच कारोबारी समझौता वार्ता अब भी जारी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं है। चीन के साथ हमारी वार्ता जारी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया पर ट्रंप की ‘सभी या कुछ नहीं’ की रणनीति पर काम किया

जब हम दोनों देशों के नेताओं के साथ बैठने की घोषणा करेंगे, तो हम निश्चित ही आपको इस बात की जानकारी देंगे।' ऐसी खबरें थीं कि ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिजॉर्ट में होने वाली एक शिखर बैठक रद्द कर दी गई क्योंकि चीन का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर ‘विश्वास नहीं किया जा सकता है’ क्योंकि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ हुई अपनी बातचीत से पीछे हट गए।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प के चुनाव प्रचार के प्रमुख रहे मैनफोर्ट को 47 महीने की सजा

हालांकि प्रेस सचिव ने इसे हास्यास्पद करार दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि सौदा अच्छा हुआ तो राष्ट्रपति इसे करेंगे। यदि सौदा अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ हित में हुआ तो वह इसे करेंगे। यदि उन्हें लगा कि सौदा अच्छा नहीं है तो वह हस्ताक्षर नहीं करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़