कोरोना वायरस का डर, बाली में छुट्टियां मनाने आए चीनी पर्यटक नहीं लौट रहे हैं स्वदेश

देंपसार (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के मशहूर पर्यटक द्वीप बाली में छुट्टियां मनाने गए चीन के सैकड़ों पर्यटक स्वदेश लौटने से बच रहे हैं क्योंकि उन्हें चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का भय है। दुनियाभर में पैर पसार रही इस महामारी के मद्देनजर इंडोनेशिया ने इस महीने चीन से आने और वहां जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: गिलगित बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ भड़का विद्रोह
चीन के मुख्य भूभाग में कोविड-19 बीमारी से 2,800 से अधिक लोगों की मौत और सभी शहरों के बंद होने के बाद बाली में आव्रजन अधिकारियों ने बताया कि करीब एक हजार चीनी नागरिकों ने आपात स्थिति में वीजा की अवधि बढ़ाए जाने का आवेदन दिया है। चीन के एक बड़े शहर में एक यूरोपीय कंपनी में प्रबंधक स्टीव ली ने बाली की राजधानी देंपसार के एक मॉल में कहा, ‘‘मैं एक अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी हूं। चीन एक बड़े जेल की तरह है, सभी शहर बंद हैं।’’
ली ने कहा कि उन्हें चीन के इस आश्वासन पर भरोसा नहीं है कि देश महामारी पर नियंत्रण पा रहा है। बाली में हर साल ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के बाद सबसे अधिक चीनी पर्यटक आते हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था में लाखों डॉलर का योगदान देते हैं।चीन से हजारों लोग पिछले महीने चंद्र नववर्ष की छुट्टियां मनाने बाली आए थे लेकिन वे अभी लौटना नहीं चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की मदद के लिए चीन भेजेगा अपनी एक लाख सेना, जानें क्या है कारण
बीजिंग के जिलोंग वांग ने बताया कि वह लौटने की योजना टाल रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनकी सरकार ने संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या कम बताई है। 30 वर्षीय वांग ने कहा, ‘‘इसके बजाय मैं बाली में रहूंगा और स्थिति पर नजर रखूंगा।’’ चीन के पूर्व झेजियांग प्रांत की रियल एस्टेट एजेंट हीथर वांग जनवरी से बाली में हैं और उनकी स्वेदश लौटने की कोई योजना नहीं है। वह ऑस्ट्रेलियाई दूतावास से इस संदेश का इंतजार कर रही है कि क्या पर्यटक प्रवेश परमिट का उनका आवेदन मंजूर कर लिया गया है या नहीं। 26 वर्षीय हीथर ने कहा, ‘‘अगर ऑस्ट्रेलिया मेरे वीजा को मंजूरी नहीं देता है तो मैं थाईलैंड जाने के बारे में सोचूंगी।’’
अन्य न्यूज़