उत्तर कोरिया ने जापान तक मार करने में सक्षम दो बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

ballistic missiles
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उत्तर कोरिया ने दो दिन पहले मुख्य अमेरिकी भूभाग तक मार करने में सक्षम एक शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) बनाने के लिए आवश्यक अहम परीक्षण करने का दावा किया था।

उत्तर कोरिया ने जापान तक मार करने में सक्षम परमाणु क्षमता संपन्न दो बैलिस्टिक मिसाइल का रविवार को परीक्षण किया। यह उत्तर कोरिया तथा चीन के खिलाफ अधिक आक्रामक रुख अपनाने की तोक्यो की नयी सुरक्षा रणनीति का संभावित विरोध हो सकता है। उत्तर कोरिया ने दो दिन पहले मुख्य अमेरिकी भूभाग तक मार करने में सक्षम एक शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) बनाने के लिए आवश्यक अहम परीक्षण करने का दावा किया था।

दक्षिण कोरिया और जापान सरकार के अनुसार, दोनों मिसाइलों ने देश के उत्तर पश्चिमी तोंगचांगरी इलाके से 550 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर करीब 500 किलोमीटर का सफर तय किया और ये कोरिया प्रायद्वीप तथा जापान के बीच समुद्र में गिरीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि अगर दोनों मिसाइलों को मानक प्रक्षेपपथ से छोड़ा जाता तो ये और दूर गिर सकती थीं। उत्तर कोरिया पड़ोसी देशों से बचने के लिए अकसर मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलों को ऊंचाई से छोड़ता है।

हालांकि उसने अक्टूबर में जापान पर मध्यम दूरी की मिसाइल दागी थी जिसके कारण तोक्यो को वहां जगह खाली करने तथा ट्रेनों को रोकने के अलर्ट जारी करने पड़े थे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, एक आपात बैठक में दक्षिण कोरिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के लगातार उकसावों की निंदा की। उन्होंने कहा कि भोजन की कमी के कारण भुखमरी और ठंड से त्रस्त नागरिकों की दुर्दशा के बावजूद उत्तर कोरियाई उकसावे वाले कदम उठा रहा है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के साथ त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेगा। जापान के उप रक्षा मंत्री तोशिरो इनो ने जापान, क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए उत्तर कोरिया की निंदा की। अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान ने कहा कि ये परीक्षण उत्तर कोरिया के सामूहिक विनाश के हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के विनाशकारी असर को दिखाते हैं। कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने नयी मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया होगा जो जापान तक मार करने में सक्षम है।

रविवार को हुआ परीक्षण पिछले महीने लंबी दूरी की हवासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण के बाद से उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों का पहला सार्वजनिक परीक्षण है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक नए सामरिक हथियार ‘हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल मोटर’ का परीक्षण किया था। इससे उत्तर कोरिया को अमेरिका के मुख्य भूभाग पर हमला करने के लिए एक बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में मदद मिल सकती है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने हथियारों का परीक्षण तेज कर रहा है, ताकि वह उस पर लगे प्रतिबंधों में राहत पाने एवं अन्य छूट लेने के लिए अमेरिका पर दबाव बना सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़