Operation Kaveri: नेवी शिप, एयरफोर्स के विमान... जोरों पर है ऑपरेशन कावेरी, सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था सऊदी अरब पहुंचा

 Operation Kaveri
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 26 2023 12:22PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, पहले सी130जे विमान के माध्यम से 121 नागरिकों को और दूसरे विमान से 135 लोगों को बाहर निकाला गया।

भारत से 5 हजार किलोमीटर दूर सूडान है, जहां सत्ता पर कब्जे के लिए सेना और अद्धसैनिक बलों के बीच युद्ध चल रहा है। गृह युद्ध वाले सूडान में करीब 4 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। सूडान से 286 भारतीय नागरिकों को जलमार्ग से वापस लाया गया, भारतीय वायु सेना के निकासी के पहले बैच में 121 नागरिकों को निकाला गया, और दूसरे बैच में 135 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया। भारत ने सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया था सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Operation Kaveri: सूडान में फंसे 278 भारतीयों को लेकर INS Sumedha जेद्दा के लिए रवाना, देखे Video

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के मुताबिक, 15 अप्रैल से अब तक कम से कम 459 लोग मारे गए हैं और 4,000 से ज्यादा घायल हुए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, पहले सी130जे विमान के माध्यम से 121 नागरिकों को और दूसरे विमान से 135 लोगों को बाहर निकाला गया। भारत ने सऊदी अरब के शहर जेद्दा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ताकि सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने में सुविधा हो सके। ज्ञात हो कि सूडान में करीब 3000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पढ़ें PM Modi, Karnataka Election, CM Yogi, Sudan Crisis, WFI से संबंधित खबरें

केरल के बेटे कर रहे निगरानी 

पीएम मोदी ने कोच्चि में युवम कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा था कि सूडान में गृहयुद्ध के कारण हमारे कई लोग वहां फंस गए हैं। इसलिए हमने उन्हें सुरक्षित लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। इसकी निगरानी केरल के बेटे कर रहे हैं और हमारी सरकार के मंत्री मुरलीधरन।"इस बीच, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सूडान में बचाव प्रयासों की निगरानी के लिए जेद्दा के लिए रवाना होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़