Operation Kaveri: सूडान में फंसे 278 भारतीयों को लेकर INS Sumedha जेद्दा के लिए रवाना, देखे Video

Operation Kaveri
ANI
अंकित सिंह । Apr 25 2023 4:13PM

हिंसा प्रभावित सूडान से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत ने सोमवार को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया। सूडान में पिछले कुछ दिनों से नियमित सेना और एक अर्धसैनिक बल के बीच भीषण लड़ाई देखी जा रही है।

हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था निकासी मिशन 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत के नौसैनिक जहाज पर देश से रवाना हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को जानकारी दी कि आईएनएस सुमेधा पर सवार कुल 278 लोगों को पोर्ट सूडान से सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना किया गया है। बागची ने अपने ट्वीट में कुछ तस्वीरों को साक्षा करते हुए लिखा कि ऑपरेशन कावेरी के तहत फंसे हुए भारतीयों का पहला जत्था सूडान से रवाना हुआ। आईएनएस सुमेधा 278 लोगों के साथ पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुई।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh सरकार ने सूडान में फंसे लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू की

हिंसा प्रभावित सूडान से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत ने सोमवार को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया। सूडान में पिछले कुछ दिनों से नियमित सेना और एक अर्धसैनिक बल के बीच भीषण लड़ाई देखी जा रही है। लड़ाई सेना और एक अर्धसैनिक बल के बीच शक्ति संघर्ष का परिणाम है। भारतीय नागरिकों को निकालने की आकस्मिक योजना के हिस्से के रूप में, भारत ने जेद्दा में आईएएफ के दो परिवहन विमानों और पोर्ट सूडान में आईएनएस सुमेधा को तैनात किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू हो गया है। भारतीय जहाज और विमान भारतीयों को स्वदेश लाने के लिये तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Ukraine में भारत ने चलाया था ऑपरेशन गंगा लेकिन Sudan में शुरू किया ऑपरेशन कावेरी...चक्कर क्या है?

ज्ञात हो कि रविवार को भारत ने कहा था कि हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को इस अफ्रीकी देश से सुरक्षित रूप से निकालने की अपनी आकस्मिक योजना के तहत जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान उड़ान भरने के लिए तैयार रखे गए हैं। साथ ही, भारतीय नौसेना के एक जहाज आईएनएस सुमेधा को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर रखा गया था। शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान से 3000 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने की आकस्मिक योजनाओं की तैयारी के निर्देश दिये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़