पढ़ें PM Modi, Karnataka Election, CM Yogi, Sudan Crisis, WFI से संबंधित खबरें

raftar pic
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Apr 25 2023 5:04PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह ‘‘दंगों की चपेट में रहेगा।’’

राज्यों का विकास होगा तो देश तेजी से विकास करेगा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोच्चि वाटर मेट्रो सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और कहा कि जैसे-जैसे राज्यों का विकास होगा, देश तेजी से विकास करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सहकारी संघवाद पर जोर देती है और मानती है कि अगर राज्यों का विकास होता है तो इससे देश के विकास में मदद मिलेगी। दक्षिणी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी ने इससे पहले केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कर्नाटक को किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक हालिया टिप्पणी को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कर्नाटक को मौजूदा समय के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है और ‘वोट नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद’ नहीं मिलने की धमकी देना’ राज्य की जनता का अपमान है।

अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो कर्नाटक ‘‘दंगों से पीड़ित रहेगा’’ : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह ‘‘दंगों की चपेट में रहेगा।’’ शाह ने कहा कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास ‘रिवर्स गेयर’ में चला जाएगा। 

लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि देश में लोकतंत्र के जीवित बचे रहने की संभावना है लेकिन उसके लिए केंद्र और कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को सत्ता से बेदखल करना होगा। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मौन रहते हैं और विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) समेत सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2023 की हाईस्कूल की परीक्षाओं में एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मारी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं का प्रतिशत 93.34 रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 रहा। यूपी बोर्ड के सभागार में वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि पिछले 100 वर्षों के इतिहास में सबसे पहले 25 अप्रैल, 2023 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को योगी सरकार सम्मानित करेगी।

सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था नौसेना के जहाज से रवाना

हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के अभियान ‘‘ आपरेशन कावेरी’ के तहत भारतीयों का जत्था आईएनएस सुमेधा पर सवार होकर वहां से जेद्दा के लिए रवाना हो गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जहाज 278 लोगों को लेकर सूडान के बंदरगाह से सऊदी अरब के शहर जेद्दा के लिए रवाना हुआ। 

CM Yogi बोले- 2017 से पहले जिन माफियाओं को खुली छूट मिली थी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। भाजपा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। इन सब के बीत योगी आदित्यनाथ आज उन्नाव में थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जिन माफियाओं को खुली छूट मिली थी, वे अब अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यूपी में अपराध और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है।

पहलवानों के प्रदर्शन ने लिया राजनीतिक रंग

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई राजनीतिक नेताओं तथा खाप नेताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलकर उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। हुड्डा, कांग्रेस के एक अन्य नेता उदित राज, सीपीआई की वृंदा करात का पहलवानों ने स्वागत किया। इससे पहले जनवरी में पहलवानों ने करात को प्रदर्शन का हिस्सा बनने से रोक दिया था। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली सरकार तथा अन्य को नोटिस जारी किए तथा कहा कि ये ‘‘गंभीर आरोप’’ हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है। 

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 74 अंक से अधिक के लाभ में रहा। बिजली और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरम रुख से लाभ पर अंकुश लगा। 

बाइडेन ने की फिर चुनाव लड़ने की घोषणा

राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रम्प को हराने के तीन साल से भी कम समय में एक बार फिर 2024 में शीर्ष पद के लिये अपनी दावेदारी की मंगलवार को घोषणा की। उन्होंने लोकतंत्र को बचाने और “काम पूरा खत्म करने” के लिए अमेरिकियों से फिर से उन्हें चुनने का आह्वान करते हुए अपनी दावेदारी की शुरुआत की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़