मैं मरने जा रहा हूं...ऑस्ट्रेलिया में पहलगाम जैसा हमला, कौन है वो जिसने आतंकियों से छीन ली बंदूक

Pahalgam
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 15 2025 4:13PM

डॉक्टर का कहना है कि खतरे से बाहर है। उसका ऑपरेशन होगा। हमने सोशल मीडिया पर उसकी बहादुरी का वीडियो देखा। वो हीरो है। 100% हीरो है। जिस बहादुरी से अहमद ने हमलावर से बंदूक छीनी उन्हें सलाम है।

ऑस्ट्रेलिया में त्यौहार मनाने आए निहत्त्थे लोगों पर गोलियां दागी गई। सफेद शर्ट में अहमद अल अहमद है। खुद की परवाह नहीं की। हमलावर से बंदूक छीनी और उससे भिड़ गए। इस झड़प में उन्हें खुद भी दो गोलियां लगी हैं। अहमद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। उनके कजिन मुस्तफा ने बताया कि उसे दो गोलियां लगी हैं। वह हॉस्पिटल में है। डॉक्टर का कहना है कि खतरे से बाहर है। उसका ऑपरेशन होगा। हमने सोशल मीडिया पर उसकी बहादुरी का वीडियो देखा। वो हीरो है। 100% हीरो है। जिस बहादुरी से अहमद ने हमलावर से बंदूक छीनी उन्हें सलाम है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Bondi Beach Terror Attack को लेकर आपस में भिड़े Australia और Israel के PM

आम नागरिक ने हमलावर को पकड़ा

गोलीबारी के दौरान एक आम नागरिक ने हथियारबंद हमलावर को दबोचा लिया। घटना का विडियो सामने आया है, जिसमें व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर हमलावर से राइफल छीनता नजर आता है। उसकी इस बहादुरी से कई लोगों की जान बच गई। वीडियों के मुताबिक, हमलावर राइफल से फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति खड़ी मृतियों के पीछे झुककर आने वाले हमलावर के करीब पहुंचता है और अचानक उस पर झपट्टा मारकर राइफल छीन लेता है। इसके बाद हमलावर को जमीन पर गिराकर काबू में कर लिया। शख्स की पहचान अहमद अल अहमद के रूप में हुई है। दो बच्चों के पिता अहमद को उनकी बहादुरी के लिए हीरो बताया जा रहा है। उन्होने एक बंदूकधारी पर अचानक झपट्टा मारा और उसके हाथ से राइफल छीन ली। इसी दौरान पास के एक पुल पर मौजूद दूसरे हमलावर ने अहमद पर गोली चला दी। अहमद को दो गोलियां लगी।

इसे भी पढ़ें: ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

ऑस्ट्रेलिया को सामूहिक

28 अप्रैल 1996: पोर्ट आर्थर (तस्मानिया) में 35 की हत्या, इसके बाद सख्त हथियार कानून लागू

8 सितंबर 2014: न्यू साउथ वेल्स में किसान ने पत्नी और तीन बच्ची की हत्या, फिर आत्महत्या।

16 दिसंबर 2014: सिडनी लिइ कैफे बंधक सकट में 3 की मौत

11 मई 2018: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में किसान ने 6 परिजनों की हत्या की

15 मार्च 2019: ऑस्ट्रेलियाई हमलावर ने न्यूजीलैंड के काइस्टचर्च में 5 लोगो की हत्या की।

4 जून 2019: डार्विन में 4 की हत्या, एक घायल

12 दिसंबर 2022: क्चीसलैंड में गोलीबारी, 2 पुलिसकर्मी समेत 6 की मौत। 

हमले पर भारत ने क्या कहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूंभारत के लोगों की तरफ से मैं उन परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया हैहम इस दुख की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैंभारत आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है

इजरायल ने अल्बनीज को जिम्मेदार ठहराया

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन इतन्या ने इस घटना पर ऑस्ट्रेलियाियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की निंदा कीउन्होंने अल्बनीज पर लापरवाही का आरोप लगाया। बेंजामिन का कहना है कि तमाम चेतावनियों के बाद भी अल्बनीज ने कोई एक्शन नहीं लिया और यह अटैक हो गया। आरोप है कि ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा दिया गया और फिलिस्तीन का समर्थन किया गया। इसी वजह से सरकार यहूदियों को बचा नहीं पाई। यह सारे बेंजामिन के आरोप हैं। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़