पाक-अमेरिकी पिता-पुत्र को पाक सेना को गैरकानूनी निर्यात करने पर जेल

Pak-American Father-Son Duo Jailed For Illegally Helping Pakistan Army
[email protected] । Jul 20 2018 2:59PM

पाकिस्तानी- अमेरिकी पिता- पुत्र को अमेरिका की एक अदालत ने 18 महीने की जेल की सजा सुनाई है। उन्होंने पाकिस्तान की सेना को प्रतिबंधित वस्तुएं गैरकानूनी तरीके से निर्यात की थी।

वॉशिंगटन। पाकिस्तानी- अमेरिकी पिता- पुत्र को अमेरिका की एक अदालत ने 18 महीने की जेल की सजा सुनाई है। उन्होंने पाकिस्तान की सेना को प्रतिबंधित वस्तुएं गैरकानूनी तरीके से निर्यात की थी। ये वस्तुएं खासकर उसकी परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष एजेंसी को भेजी गई थीं।

कनेक्टिकट अटॉर्नी ने वक्तव्य में कहा कि सजा पूरी होने के बाद भी 67 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल और उसके 38 वर्षीय बेटे कामरान खान पर तीन वर्ष तक निगरानी रखी जाएगी। इस्माइल और उसके बेटे ने मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय धन शोधन का दोष स्वीकार किया था। बुधवार को उन्हें 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़