Asim Munir के आदेश पर आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे पाक अधिकारी, जैश कमांडर का चौंकाने वाला खुलासा

Asim Munir
Social Media
अभिनय आकाश । Sep 17 2025 4:09PM

इलियास कश्मीरी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में जैश के शिविर में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने का आदेश सेना प्रमुख ने सीधे अपने जनरलों को दिया था।

जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक चौंकाने वाले कबूलनामे में कहा है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने का निर्देश दिया था। यह खुलासा कुछ महीने पहले वर्दीधारी पाकिस्तानी कर्मियों द्वारा एक मारे गए आतंकवादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की तस्वीरें सामने आने के बाद हुआ है। इलियास कश्मीरी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में जैश के शिविर में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने का आदेश सेना प्रमुख ने सीधे अपने जनरलों को दिया था।

इसे भी पढ़ें: संसद अटैक और 26/11 के पीछे मसूद अजहर का हाथ, जैश आतंकी ने खोली पाकिस्तान की पोल

उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया और जनसंपर्क शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी समूह और बहावलपुर में शिविरों के बीच संबंधों को छिपाने का प्रयास किया। जैश कमांडर का यह कबूलनामा ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान बार-बार कहता रहा है कि उसकी धरती पर कोई आतंकवादी शिविर नहीं चल रहे हैं। इस्लामाबाद सरकार और सेना ने भी बहावलपुर में जैश के शिविरों की मौजूदगी से इनकार किया है।

इसे भी पढ़ें: जैश ने कबूला 'ऑपरेशन सिंदूर' का कहर, राजनाथ बोले- भारत की संप्रभुता अजेय

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के सटीक हमलों में 100 से ज़्यादा आतंकवादियों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद, भारतीय सेना ने उन पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों और पंजाब प्रांत के प्रमुख पुलिस अधिकारियों के नाम जारी किए जो मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में मौजूद थे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत ये सटीक हमले पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में किए गए थे जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़