कुर्सी जाते देख पाक पीएम का आखिरी पैंतरा, बाजवा को बदलने की तैयारी में इमरान, शाहीन मजहर महमूद को मिलेगी सेना की कमान!

पाकिस्तान बाजवा की जगह नए आर्मी चीफ की नियुक्ती की तैयारी में है। पाकिस्तान के पत्रकार हमजा अजहर सालन ने ये बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान में राजनीतिक उछल पुथल के बीच नए आर्मी चीफ की जल्द ही नियुक्ती हो सकती है।
कुर्सी जाते देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने आखिरी पैंतरे को आजमाने की कोशिश में लगे हैं। जिसके चलते वो अब सेना के प्रमुख को ही बदलने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश के आर्मी चीफ जनरल बाजवा की छुट्टी कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान बाजवा की जगह नए आर्मी चीफ की नियुक्ती की तैयारी में है। पाकिस्तान के पत्रकार हमजा अजहर सालन ने ये बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान में राजनीतिक उछल पुथल के बीच नए आर्मी चीफ की जल्द ही नियुक्ती हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे पर अमित शाह की टिप्पणी खारिज की
कहा ये जा रहा है कि इस वक्त पाकिस्तानी सेना मौजूदा सरकार के खिलाफ हो गई है। जिसके काट के रूप में इमरान खान ने ये कदम उठाने की तैयारी कर ली है। जो सेना उनका विरोध कर रही है उसके मुखिया को ही बदल दिया जाए। इमरान खान को हटाने की कोशिश में लगे जनरल बाजवा को ये पाकिस्तानी पीएम का जवाब माना जा रहा है। अल्मत में आ चुके इमरान अब सेना से ही भिड़ने को तैयार नजर आ रहे हैं। इमरान के इस कदम को विपक्षी दवाब को कम करने के लिए ध्यान बंटाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हुए 9/11 हमले का पाकिस्तानी मास्टरमाइंड मृत्युदंड से बच सकता है: रिपोर्ट
शाहीन मजहर महमूद पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ हो सकते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल शाहीन मजहर महमूद अभी आयकॉप्स के कमांडर हैं। हालांकि इमरान खान के इस कदम से पाकिस्तान में एक बार फिर सैन्य शासन की आहट तेज हो गई है।पाकिस्तान में इन दिनों जबरदस्त हलचल है। इमरान खान की हुकूमत के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव पूरा विपक्ष ला रहा है। पीडीएम का ये दावा है कि इमरान खान की कुर्सी को इस बार उखाड़ फेंकेंगे।
अन्य न्यूज़













