एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो, राष्ट्रपति भवन में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए थे दोनों!

Hina Rabbani and Bilawal Bhutto
Google common license
निधि अविनाश । Apr 20 2022 4:01PM

हिना और बिलावल के बीच अफेयर है, इसका खुलासा सबसे पहली बार साल 2012 में किया गया था। इसकी पहली खबर खुद सबसे पहले बांग्लादेशी टैब्लॉइड, द वीकली ब्लिट्ज ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि बिलावल भुट्टो और हिना के बीच प्यार और रोमांस चल रहा है।

पाकिस्तान में मंगलवार को नई सत्ता पर कब्जा होकर लिया गया और शपथ ग्रहण समारोह के बाद कामकाज जारी हो गया है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने कैबिनेट का भी गठन कर लिया है जिसमें एक नाम काफी चर्चा में चल रहा है। यह नाम है हिना रब्बानी का, जो पाकिस्तान की मंत्री बनी हैं। बताया जाता है कि पाकिस्तान के राजनितिक गलियारों में हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो के प्यार के किस्से काफी सुर्खियों में रहे। अब जब दोबारा से हिना मंत्री बनी है तो फिर से उन्हें बिलावल भुट्टों के साथ जोड़ा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 'रूसी सैनिकों ने बर्बरता ही सारी हदें पार कर दी' जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम जारी एक वीडियो संदेश में दिया बयान

हिना और बिलावल के बीच अफेयर है, इसका खुलासा सबसे पहली बार साल 2012 में किया गया था। इसकी पहली खबर खुद सबसे पहले बांग्लादेशी टैब्लॉइड, द वीकली ब्लिट्ज ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि बिलावल भुट्टो और हिना के बीच प्यार और रोमांस चल रहा है। बता दें कि इस समय बिलावल की उम्र 25 साल थी और वहीं हिना 35 साल की थी। इस खबर ने पाकिस्तान की राजनिति में बवाल मचा कर रख दिया था। शहबाज ने हिना को राज्य मंत्री का पद सौंपा है। वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सदस्य और राजनेता हैं। उन्होंने फरवरी 2011 से मार्च 2013 तक पाकिस्तान के 21वें विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया है।

क्या किया था बांग्लादेशी टैब्लॉइड ने दावा

साल 2012 में बांग्लादेशी टैब्लॉइड ने दावा करते हुए बताया था कि बिलावल भुट्टो हिना रब्बानी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैंं, जो उनसे 11 साल बड़ी हैं और शादीशुदा हैं। आपको बता दें कि हिना रब्बानी की शादी पाकिस्तान के प्रभावशाली कारोबारी फिरोज गुलजार से हुई थी और इन्हें दो बेटियां है जिनका नाम अन्नया और दीना है।  बांग्लादेशी टैब्लॉइड ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हिना और बिलावल को पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन के अंदर आपत्तिजनक अवस्था में एक-साथ पकड़ लिया था। खबरों के मुताबिक, बिलावल उस दौरान राष्ट्रपति भवन में ही रहते थे। दोनों को आपत्तिजनक हालात में एक साथ देखने के बाद राष्ट्रपति भवन में बवाल मच गया था लेकिन इस बात की भनक किसी को लगने नहीं दी गई और काफी सावधानी के साथ इसे दबा दिया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने जहांगीरपुरी हिंसा की निंदा की

बांग्लादेशी अखबार ने खुफिया अधिकारियों के हवाले से लिखा था कि, हिना रब्बानी खार भी बिलावल भुट्टो से प्यार करती थीं और उन्होंने बिलावल के लिए अपने पति फिरोज को छोड़ने का फैसला भी कर लिया था। न केवल बांगलदेश बल्कि भारत और खुद पाकिस्तान ने बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे थे। उस दौरान हिना पाकिस्तान की विदेश मंत्री थीं और विवाद बढ़ने के बाद उन्हें विदेश मंत्री के पद से हटाने की मांग की गई। हालंकि, भारत में हिना रब्बानी को काफी समर्थन मिला और साल 2012 में सोशल मीडिया पर बकायदा हिना के समर्थन में कई ट्रेंड भी चलाए गए थे। कई लोगों ने कहा था कि हिना को बिलावल के साथ शादी कर लेनी चाहिए। जब बात हद से ज्यादा बढ़ गया तो मौलवियों ने हिना और बिलावल के खिलाफ फतवा जारी करने की धमकी दी, लेकिन दोनों में से किसी ने भी मौलानाओं की बात मानने से इनकार कर दिया और राजनितिक परिवारों के बढ़ते दवाब के कारण दोनों को अपना रिश्ता खत्म करना पड़ा और दोनों अलग हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़