भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुस्साहस के मूड में पाकिस्तान, डीजी आईएसपीआर ने कहा- सैन्य ताकत को लेकर गलतफहमी जल्द दूर हो जाएगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोपहर 3.30 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसमें देश और पीओके में नौ स्थानों पर आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था।
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी है। भारत ने ये बड़ी एयरस्ट्राइक बीती रात डेढ़ बजे की थी। भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया। भारत के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की तरफ से सुरक्षा बैठक बुलाई गई। महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक के बाद पाकिस्तान ने कहा कि सशस्त्र बलों को उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोपहर 3.30 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसमें देश और पीओके में नौ स्थानों पर आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था।
इसे भी पढ़ें: उरी पर नवाज की निकाली शराफत, पुलवामा पर इमरान के होश फाख्ता, पहलगाम पर मुनीर का मन किया शांत, सॉफ्ट नेशन वाली छवि से दूर नए भारत का एक्शन भरपूर
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत ने उनकी संप्रभुता का उल्लंघन किया है और इसके जवाब में उन्होंने आत्मरक्षा में कार्रवाई की है। हालांकि भारत की ओर से इस ऑपरेशन पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। डीजी आईएसपीआर जनरल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का पूरी ताकत से जवाब दे रहा है और देता रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान की सैन्य ताकत को लेकर कोई गलतफहमी है तो वह जल्द दूर हो जाएगी। चौधरी ने यह भी कहा कि पाक सैनिक मौत से नहीं डरते और जब भी समय आएगा वे भारत को जवाब देंगे।
अन्य न्यूज़












