भीषण विस्फोट से हिला पाकिस्तान का क्वेटा, दो लोगों की मौत, 3 लोग घायल

समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा है कि क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड पर बुधवार को हुए भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो लोगों के मारे जाने की खबर है
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में विस्फोट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन जख्मी हो गए हैं। क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड पर बुधवार को हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा है कि क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड पर बुधवार को हुए भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं कई अन्य घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन संकट पर UN में चर्चा से दूर रहा पाकिस्तान: रिपोर्ट
गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते बरस क्वेटा शहर के जिन्ना रोड पर धमाके की खबर सामने आई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। दो महीने पहले दिसंबर के 31 तारीख को हुए धमाके में 15 अन्य घायल हो गए थे। बम धमाका जिन्ना रोड पर साइंस कॉलेज के नजदीक खड़े एक वाहन के पास हुआ था। विस्फोट उस समय हुआ, जब छात्रों का एक समूह बैठक खत्म करके कॉलेज की इमारत से बाहर जा रहा था।
A massive explosion took place at Fatima Jinnah Road in Quetta on Wednesday killing two people and wounding several others: Pakistan media
— ANI (@ANI) March 2, 2022
अन्य न्यूज़













