अमेरिका में धोखाधड़ी के मामले में पाकिस्तानी नागरिक को सजा

Pakistani man sentenced in US for defrauding FedEx
[email protected] । Jul 19 2017 11:55AM

अमेरिकी कूरियर कंपनी ‘फेडएक्स’ के साथ तीन लाख डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में पाकिस्तान के 32 वर्षीय एक नागरिक को 21 माह कैद की सजा सुनाई गई है।

वाशिंगटन। अमेरिकी कूरियर कंपनी ‘फेडएक्स’ के साथ तीन लाख डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में पाकिस्तान के 32 वर्षीय एक नागरिक को यहां 21 माह कैद की सजा सुनाई गई है। व्यक्ति ने विभिन्न शिपिंग अकाउंट खोलकर कंपनी को धोखा दिया। टेक्सास के विभिन्न स्थानों पर रह चुके बाबर बट ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

संघीय अभियोजकों के अनुसार बट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात के कारोबार का संचालन करता था और नियमित तौर पर विभिन्न चीजों की शिपिंग दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के लिए करवाता था। अमेरिकी जिला न्यायाधीश कीथ पी एलिसन ने बट को ‘फेडएक्स’ को 2,87,679 डॉलर का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़