अफगानिस्तान में मारा गया पाकिस्तान का टॉप भगोड़ा आतंकवादी कमांडर, 30 लाख अमेरिकी डॉलर का था इनाम

pakistan

अफगानिस्तान में सड़क के किनारे विस्फोट में पाकिस्तान का शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर मारा गया।एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के गवर्नर जियाउलहक अमरखिल के हवाले से बताया, आज सुबह नांगरहार के आकिन जिले के बंदर दारा इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में वह अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया।

पेशावर। पाकिस्तान का एक शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे बम विस्फोट में मारा गया। उस पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम था। एक वरिष्ठअफगान अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी समूह का नेता मंगल बाग कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

इसे भी पढ़ें: UN के लिए अमेरिका की दूत लिंडा थॉमस ने चीन को ‘रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी’ बताया

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के गवर्नर जियाउलहक अमरखिल के हवाले से बताया, आज सुबह नांगरहार के आकिन जिले के बंदर दारा इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में वह अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया।” अखबार ने कहा कि ट्रक क्लीनर से आतंकवादी बना बाग प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़