दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति चुने गए यून सुक योल, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

pm modi

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति चुने गए यून सुक योल को बधाई दी।योल ने राष्‍ट्रपति चुनावों में कांटे के मुकाबले में सत्ताधारी दल के प्रतिद्वंदी ली जे मायुंग को हराया। दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रपति पद के लिए अब तक हुए चुनावों का यह सबसे कड़ा मुकाबला था।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया में विपक्ष के उम्‍मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्‍ता यून सुक योल को देश का नया राष्‍ट्रपति चुने जाने पर बृहस्पतिवार को उन्हें बधाई दी। साथ ही, कहा कि वह दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार व मजबूती देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: युद्धग्रस्त यूक्रेन में लोग बुक कर रहें है होटल, वजह जानकर भर आएगा आपका दिल

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए यून सुक योल को गर्मजोशी से बधाई देता हूं। मैं उनके साथ मिलकर दोनों देशों के बीच की विशेष राजनीतिक साझेदारी को आगे और विस्तार व मजबूती देने के काम करने को उत्सुक हूं।’’ योल ने राष्‍ट्रपति चुनावों में कांटे के मुकाबले में सत्ताधारी दल के प्रतिद्वंदी ली जे मायुंग को हराया। दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रपति पद के लिए अब तक हुए चुनावों का यह सबसे कड़ा मुकाबला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़