Pakistan में पुलिस ने पंजाब प्रांत से टीटीपी के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

Police in Pakistan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पाकिस्तान की पुलिस ने रविवार को 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से नौ आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) संगठन से है। ये आतंकवादी लाहौर और पंजाब प्रांत समेत देश के अन्य हिस्सों में संवेदनशील प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने पिछले सप्ताह पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में 54 खुफिया-आधारित अभियान चलाए। इसके बाद, उन्होंने 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से नौ टीटीपी के सक्रिय सदस्य हैं, दो सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान (एसएसपी) और एक आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ा हुआ था। सीटीडी अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में संवेदनशील प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने इन आतंकवादियों के पास से चार किलोग्राम विस्फोटक, एक आत्मघाती जैकेट, एक हथगोला, आठ डेटोनेटर, बारह फुट सुरक्षा फ्यूज तार, 9.28 फुट का प्राइमा कार्ड, चार पिस्तौल, 20 गोलियां और प्रतिबंधित पर्चे बरामद किए। गौरतलब है कि हाल के समय में पाकिस्तान में टीटीपी के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।

पाकिस्तान की पुलिस ने रविवार को 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से नौ आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) संगठन से है। ये आतंकवादी लाहौर और पंजाब प्रांत समेत देश के अन्य हिस्सों में संवेदनशील प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने पिछले सप्ताह पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में 54 खुफिया-आधारित अभियान चलाए। इसके बाद, उन्होंने 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से नौ टीटीपी के सक्रिय सदस्य हैं, दो सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान (एसएसपी) और एक आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ा हुआ था।

सीटीडी अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में संवेदनशील प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने इन आतंकवादियों के पास से चार किलोग्राम विस्फोटक, एक आत्मघाती जैकेट, एक हथगोला, आठ डेटोनेटर, बारह फुट सुरक्षा फ्यूज तार, 9.28 फुट का प्राइमा कार्ड, चार पिस्तौल, 20 गोलियां और प्रतिबंधित पर्चे बरामद किए। गौरतलब है कि हाल के समय में पाकिस्तान में टीटीपी के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़