अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बोल्टन पर लगाया देशद्रोही होने का आरोप

Pompeo castigates Bolton as a ‘traitor’

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ने बोल्टन की एक किताब के अंशों के जवाब में कहा कि ‘‘किताब के अंशों से मुझे पता चला कि बोल्टन कई तरह के झूठ फैला रहे हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।’’बोल्टन ने अपनी किताब में ट्रंप के खिलाफ कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।

वाशिंगटन।ट्रंप प्रशासन और जॉन बोल्टन के मध्य जारी वाकयुद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आरोप लगाया कि बोल्टन देशद्रोही हैं जिन्होंने लोगों के साथ अपने पवित्र विश्वास का उल्लंघन कर अमेरिका को नष्ट करने का काम किया। दूसरी ओर, बोल्टन ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके खिलाफ किए गए सिलसिलेवार ट्वीट दर्शाते हैं कि वह राष्ट्रपति पद के काबिल नहीं हैं। पोम्पिओ ने बोल्टन की एक किताब के अंशों के जवाब में कहा कि ‘‘किताब के अंशों से मुझे पता चला कि बोल्टन कई तरह के झूठ फैला रहे हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले 12 अंक की बढ़त मिलने का अनुमान'

बोल्टन ने अपनी किताब में ट्रंप के खिलाफ कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘यह दुखद और खतरनाक है कि बोल्टन की भूमिका देशद्रोही की रही जिसने लोगों के साथ अपने पवित्र विश्वास का उल्लंघन कर अमेरिका को नष्ट करने का काम किया।’’ बोल्टन की किताब ‘द रोम व्हेयर इट हैपन्ड: ए व्हाइट हाउस मेमोइर’ के अंश द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट और द वाल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को प्रकाशित किए थे। इस किताब की बिक्री 23 जून से शुरू होगी। ट्रंप ने पिछले साल बोल्टन को यह कहकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटा दिया था कि उन्होंने कुछ ‘‘बड़ी गलतियां’’ कीं। बोल्टन ने अपनी किताब में दावा किया है कि ट्रंप ने पुन: राष्ट्रपति बनने के लिए एक जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मदद का आग्रह किया था। ट्रंप ने पूर्व में सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था कि बोल्टन की किताब झूठ का पुलिंदा है जो उनकी छवि खराब करने पर केंद्रित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़