पोप फ्रांसिस ने यूक्रेनी ध्वज को चूमा, नागरिकों की सलामती के लिए प्रार्थना की

Pope Francis

पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सभा से कहा, इन बच्चों को सुरक्षित स्थान की तलाश में भागना पड़ा। युद्ध का यह परिणाम है। फ्रांसिस ने अपने हाथ में यूक्रेन का एक खस्ताहाल झंडा ले रखा था। उन्होंने बताया कि यह झंडा मंगलवार को बुचा से वेटिकन लाया गया था।

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने बुधवार को यूक्रेन के बुचा शहर से लाए गए एक खस्ताहाल यूक्रेनी ध्वज को चूमा और युद्ध खत्म करने की अपील की। फ्रांसिस ने वेटिकन ऑडियंस हॉल में अपने संबोधन के अंत में कुछ यूक्रेनी बच्चों को मंच पर बुलाया और उन्हें चॉकलेट दीं। उन्होंने इन बच्चों और सभी यूक्रेनी नागरिकों की सलामती के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: नफ्ताली बेनेट की सरकार पड़ रही कमजोर, एक सांसद ने दिया इस्तीफा

फ्रांसिस ने सभा से कहा, इन बच्चों को सुरक्षित स्थान की तलाश में भागना पड़ा। युद्ध का यह परिणाम है। फ्रांसिस ने अपने हाथ में यूक्रेन का एक खस्ताहाल झंडा ले रखा था। उन्होंने बताया कि यह झंडा मंगलवार को बुचा से वेटिकन लाया गया था। पोप ने ध्वज को चूमते हुए कहा, यह ध्वज युद्धभूमि से आया है। यह शहीदों के शहर बुचा से आया है। उन्हें न भूलें। यूक्रेन के लोगों को न भूलें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़