प्रेम तिनसुलानोन्दा थाईलैंड के कार्यकारी राष्ट्राध्यक्ष नियुक्त

बैंकाक। थाईलैंड नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है और ऐसे में थाईलैंड के शाही सलाहकार निकाय के 94 वर्षीय प्रमुख को राजशाही का केयरटेकर नियुक्त किया गया है। प्रेम तिनसुलानोन्दा की नियुक्ति संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप की गयी है, जिसमें कहा गया है कि नरेश का पद रिक्त रहने पर प्रिवी कौंसिल का प्रमुख राष्ट्राध्यक्ष होता है।
प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय असेंबली को सूचित किया कि नये राजा के रूप में राज्याभिषेक से पहले युवराज माहा वजिरलांगकोर्न कुछ समय चाहते हैं। राष्ट्रीय असेंबली की बैठक में अगले नरेश को आमंत्रित किये जाने तक वह कार्यकारी राष्ट्राध्यक्ष रहेंगे। प्रेम को वर्ष 1988 में परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वह वर्ष 1980 से लगभग आठ वर्ष तक थाईलैंड के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।
अन्य न्यूज़