वैगनर की बगावत पर कैसे पाया नियंत्रण, पुतिन ने मोदी को फोन कर बताया, यूक्रेन के आसपास की स्थिति पर भी हुई बात

Putin called Modi
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 30 2023 6:43PM

पीएम मोदी ने क्रेमलिन द्वारा पिछले शनिवार को वैगनर भाड़े के समूह द्वारा विद्रोह से निपटने में रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाई के लिए समर्थन व्यक्त किया था।

क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक टेलीफोन कॉल में यूक्रेन के आसपास की स्थिति और मॉस्को ने सशस्त्र भाड़े के विद्रोह को कैसे हल किया, इस पर चर्चा की। बयान में बताया गया है कि  कहा गया है कि पीएम मोदी ने क्रेमलिन द्वारा पिछले शनिवार को वैगनर भाड़े के समूह द्वारा विद्रोह से निपटने में रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाई के लिए समर्थन व्यक्त किया था।

इसे भी पढ़ें: Make in India ने कमाल कर दिया... पुतिन रूस में लागू करना चाहते हैं भारत का ये मेगा प्लान

बता दें कि 24 जून को रूस में जो हुआ उससे लगा कि युद्ध अब रूसी सेना के हाथ से निकल गया है। रूस गृह युद्ध की आग में धधकने लगेगा। अमेरिका से ब्रिटेन तक सभी की नजर रूस के घटनाक्रम पर थी। वैगनर चीफ ने 18 घंटे से भी कम वक्त में रूस के राष्ट्रपति की ताकत को न सिर्फ चैलेंज किया। पुतिन को एक ऐसे असहाय राष्ट्रपति की तरह बना डाला। ये एक ऐसा विद्रोह था, जिसने पुतिन की इज्जत और उनकी मजबूत छवि को ताड़ताड़ कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव की NSA डोभाल से फोन पर बात, सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा

आज इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि उनकी 'मेक इन इंडिया' पहल का भारतीय अर्थव्यवस्था पर वास्तव में प्रभावशाली प्रभाव पड़ा है। रूसी टेलीविजन नेटवर्क आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन मॉस्को में रूस की एजेंसी फॉर स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स (एएसआई) द्वारा आयोजित एक मंच पर बोल रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़