पत्रकारों की तरफ से पूछे जाने वाले सवाल पहले से ही थे पता, बाइडेन की 'चीट शीट' का हुआ खुलासा

Biden
ANI
अभिनय आकाश । Apr 27 2023 12:26PM

अमेरिका में साल 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोबारा से राष्ट्रपति पद को लेकर अपनी दावेदारी का ऐलान हाल ही में किया है।

राजनेताओं और देश की अग्रिम पद पर बैठे लोगों के द्वारा पत्रकारों से मुखातिब होना आम बात है। इंटरव्यू या प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसी भी देश के नेता पत्रकारों के सवालों के जवाब देते नजर आते हैं। इसमें कई बार सवाल हल्के और सरल होते हैं तो कई बार नेताओं को असहज स्थिति में भी ला देते हैं। लेकिन क्या हो अगर पत्रकारों की तरफ से पूछे जाने वाले सवाल पहले से ही नेताओं को दे दिए जाए ताकि वो इसके जवाब की तैयारी पहले से करके आए। अमेरिका में साल 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोबारा से राष्ट्रपति पद को लेकर अपनी दावेदारी का ऐलान हाल ही में किया है। लेकिन जो बाइडेन की चीट शीट का खुलासा उन्हें लाइमलाइट में एक बार फिर से लेकर आ गया है। 

इसे भी पढ़ें: China ने Taiwan-अमेरिका रक्षा और सैन्य संपर्क का विरोध किया

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित एक चीट शीट से पता चला है कि उन्हें एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में पहले से पता था। फोटो जर्नलिस्ट्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन के चीट शीट ले जाने का पर्दाफाश किया है। यह रहस्योद्घाटन बाइडेन द्वारा 2024 में फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के दो दिन बाद सामने आया है। न्यूयॉर्क पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में लॉस एंजिल्स टाइम्स के एक रिपोर्टर कर्टनी सुब्रमण्यन का सवाल था कि आप गठबंधन आधारित विदेश नीति के साथ - अपनी घरेलू प्राथमिकताओं - जैसे अर्धचालकों के निर्माण को फिर से शुरू कैसे कर रहे है? 

इसे भी पढ़ें: 2017 में IS के हमले को लेकर ईरान की अदालत ने दिया बड़ा फैसला, अमेरिका से बढ़ेगा और टेंशन

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बाइडेन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर कोरिया से बढ़ते परमाणु खतरों पर चर्चा हुई - क्योंकि दोनों देश अपने गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक तस्वीर सामने आई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति की एक तस्वीर सामने आई, जब वह नोटों के पन्नों को पलट रहे थे। बैठक के दौरान क्या करना है, इस पर बाइडेन के लिए चरण-दर-चरण निर्देशों का उल्लेख नोटों में किया गया है। निर्देशों में बाइडेन को मोटे लाल अक्षरों में "आप" के रूप में संदर्भित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़