सीजेई रमण पहली यूएई यात्रा पर पहुंचे, भारत -यूएई के बीच करीबी न्यायिक सहयोग पर चर्चा की

Chief Justice of India

भारतीय मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अब्दुल रहमान अल बालुशी की मौजूदगी में भारतीय प्रवासियों और भारत और यूएई के बीच करीबी न्यायिक सहयोग पर चर्चा की गई। सीजेआई की ऐतिहासिक यात्रा से साझा दुष्टिकोण को मजबूती मिलेगी।’’

दुबई| भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर पहुंचे और बृहस्पतिवार को उन्होंने भारत और खाड़ी देश के बीच न्यायिक क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।

अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि न्यायमूर्ति रमण ने यूएई के विधि मंत्री अब्दुल्ला बिन सुल्तान बिन अवध अल नुआमी और यूएई की संघीय शीर्ष अदालत के अध्यक्ष मोहम्म्द हमाद अल बादी के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान यूएई में भारतीय राजदूत सुंजय सुधीर भी मौजूद थे। यह भारत के प्रधान न्यायाधीश की पहली यूएई यात्रा है।

भारतीय मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अब्दुल रहमान अल बालुशी की मौजूदगी में भारतीय प्रवासियों और भारत और यूएई के बीच करीबी न्यायिक सहयोग पर चर्चा की गई। सीजेआई की ऐतिहासिक यात्रा से साझा दुष्टिकोण को मजबूती मिलेगी।’’

अबूधाबी स्थित भारतीय समाजिक और संस्कृति केंद्र में यूईए के भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में न्यायमूर्ति रमण ने कहा कि दोनों देशों में बढ़ रहे रिश्ते आने वाले समय में मजबूत होंगे और दोस्ती का यह सबंध और फलेंगे-फूलेंगे और नयी ऊंचाई को छुएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़