चीन में शी जिनपिंग के खिलाफ बगावत? कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को उखाड़ फेंकने वाला बैनर आया नजर

Jinping
creative common
अभिनय आकाश । Oct 14 2022 2:51PM

राष्ट्रपति शी जिनपिंग को "तानाशाही गद्दार" जिसमें सख्त “शून्य कोविड” नीति को खत्म करने और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को उखाड़ फेंकने व राष्ट्रपति शी चिनफिंग को हटाने का आह्वान किया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दोबारा चुने जाने से कुछ दिन पहले बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। बीजिंग में शी जिनपिंग को हटाने का आह्वान करने वाले बैनर और पोस्टर सामने आए हैं। बीजिंग स्थित एक पत्रकार के एक ट्वीट के अनुसार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को "तानाशाही गद्दार" जिसमें सख्त “शून्य कोविड” नीति को खत्म करने और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को उखाड़ फेंकने व राष्ट्रपति शी चिनफिंग को हटाने का आह्वान किया गया है। रिपोर्टों के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो और छवियों के प्रसारित होने के बाद अधिकारियों ने बाद में जिनपिंग विरोधी बैनर हटा दिए। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान जिनपिंग 16 अक्टूबर को फिर से चुने जाने के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: बीजिंग में बैनर लगाकर विरोध जताने की खबरों को चीन ने सोशल मीडिया से हटाया

चीन की राजधानी बीजिंग की सड़कों पर इन बैनरों की कई तस्वीरें व वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हुए हैं। ट्विटर चीन में ब्लॉक हैं। जिनपिंग के खिलाफ सोशल मीडिया में नाराजगी तब खुलकर सामने आई, जब चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का 10 साल में दो बार होने वाला सम्मेलन शुरू होने वाला है। चीन में लगे इन बैनरों पर राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने और कठोर कोरोना पाबंदिया खत्म करने की मांग की गई थी। सोशल मीडिया में वायरल ये बैनर बीजिंग के उत्तर पश्चिमी हैडियन जिले में टंगे नजर आए थे।  

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने कहा चीन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के नियमों को बदलने की कोशिश कर रहा है

बैनर लगाकर कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व की आलोचना करने की खबरें आने के बाद बृहस्पतिवार को चीन में इंटरनेट सेंसर ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट को हटा दिया। बीजिंग या ‘‘हैडियन हैशटैग’’ वाले पोस्ट को चीन के लोकप्रिय वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुरंत ब्लॉक कर दिया गया। कुछ पोस्ट में घटना का सीधे जिक्र किए बिना समर्थन किया गया और अज्ञात व्यक्ति के साहस की प्रशंसा की गई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़