बीजिंग में बैनर लगाकर विरोध जताने की खबरों को चीन ने सोशल मीडिया से हटाया

China
Creative Common

चीन में प्रतिबंधित ट्विटर की तस्वीरों में एक सड़क पर आग से धुंआ उठता दिख रहा है और एक बैनर नजर आ रहा है जिसमें सख्त “शून्य कोविड” नीति को खत्म करने और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को उखाड़ फेंकने व व राष्ट्रपति शी चिनफिंग को हटाने का आह्वान किया गया है।

बीजिंग। राजधानी बीजिंग में एक व्यस्त चौराहे पर बैनर लगा कर कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व की आलोचना करने की खबरें आने के बाद बृहस्पतिवार को चीन में इंटरनेट सेंसर ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट को हटा दिया। चीन में प्रतिबंधित ट्विटर की तस्वीरों में एक सड़क पर आग से धुंआ उठता दिख रहा है और एक बैनर नजर आ रहा है जिसमें सख्त “शून्य कोविड” नीति को खत्म करने और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को उखाड़ फेंकने व व राष्ट्रपति शी चिनफिंग को हटाने का आह्वान किया गया है। चीन में राजनीतिक विरोध दुर्लभ है और रविवार से शुरू होने वालेकम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रमुख सम्मेलन के लिए पुलिस इस सप्ताह हाई अलर्ट पर है। दिन में, बाद में सड़क पर कोई बैनर नहीं दिखा लेकिन सड़क के ढलान वाले क्षेत्र पर एक काला निशान दिख रहा था जहां आग लगी होगी। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने कहा चीन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के नियमों को बदलने की कोशिश कर रहा है

यह स्पष्ट नहीं था कि बैनरों को किसने लटकाया होगा या उन्हें कब लगाया गया था। दर्जनों पुलिसकर्मियों ने दुकानों में घुसकर इलाके को घेर लिया। कई बार वे राहगीरों को रोककर उनसे पूछताछ भी करते नजर आए। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों से तीन बार पूछताछ की गई और उन्हें पहचान दिखाने करने को कहा गया। पुलिस ने क्षेत्र में कुछ भी असामान्य होने से इनकार किया। तीन दुकानदारों ने भी कोई बैनर, धुआं या कोई असामान्य गतिविधि देखने से इनकार किया। एक महिला ने अपनी सिलाई मशीन से ऊपर देखे बिना अपना सिर “नहीं” में हिला दिया। बीजिंग या ‘‘हैडियन हैशटैग’’ वाले पोस्ट को चीन के लोकप्रिय वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुरंत ब्लॉक कर दिया गया। कुछ पोस्ट में घटना का सीधे जिक्र किए बिना समर्थन किया गया और अज्ञात व्यक्ति के साहस की प्रशंसा की गई। अन्य लोगों ने ट्विटर पर कहा कि घटना की तस्वीरें साझा करने के बाद उनके खातों को एक अन्य प्रमुख चीनी मंच, वीचैट पर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़