Pakistan में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश, 1 घंटे में आ सकता है बड़ा फैसला

emergency in Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । May 12 2023 4:06PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कैबिनेट ने सिफारिश की है कि देश में इमरजेंसी लगा दिया जाए।

पाकिस्तान में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पहले इमरान खान की गिरफ्तारी फिर पूरे देश में हिंसा और सुप्रीम कोर्ट से रिहाई। लगातार बदौलत परिदृश्य के साथ मुल्क बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाई जा सकती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कैबिनेट ने सिफारिश की है कि देश में इमरजेंसी लगा दिया जाए। पीडीएम की सरकार जिसमें 13 पार्टियां शामिल हैं। जिस तरह से शहबाज शरीफ बात कर रहे थे और न्यायपालिका व इमरान खान के लिए खिलाफ उससे लग नहीं रहा था कि वो इस तरह का कोई निर्णय ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या है ये मार्शल लॉ? जो पाकिस्तान में बार-बार लग जाता है, किन परिस्थितियों में लगाया जा सकता है

ख्वाजा आसिफ हल्का सा हिंट दे चुके थे कि अगर जरूरत पड़ी तो इमरजेंसी को अम्ल में लाया जा सकता है।  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर देश में मौजूदा स्थिति बनी रहती है तो आपातकाल घोषित होने की संभावना है। आपको बता दें कि इमरान खान ने अपनी दोबारा गिरफ्तारी की आशंका को लेकर कहा था कि देश फिर से जल सकता है। एक तरह से इमरान खान ने सीधी चुनौती दे दी थी कि एक बार मुझे गिरफ्तार किया और पूरा देश जल उठा और फिर एक बार ऐसा होता है तो कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़