आतंकवाद मुक्त भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संकल्प को याद करते हैं : UN

terrorism-free future UN

दुनिया जब 11 सितंबर के हमलों की 20वीं बरसी पर शोक मना रही है, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद से मुक्त भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा 20 वर्ष पहले व्यक्त की एकता और संकल्प को याद कर रहा है। वैश्विक निकाय के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यह बात कही।

संयुक्त राष्ट्र। दुनिया जब 11 सितंबर के हमलों की 20वीं बरसी पर शोक मना रही है, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद से मुक्त भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा 20 वर्ष पहले व्यक्त की एकता और संकल्प को याद कर रहा है। वैश्विक निकाय के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यह बात कही। गुतारेस ने 11 सितंबर आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी के मौके पर अपने संदेश में शुक्रवार को कहा, “आज हम दुनिया भर के लाखों लोगों के दिल में घर कर चुके एक कलंकित दिन को याद करते हैं। वह दिन जब अमेरिका में कायरतापूर्ण और जघन्य हमलों में आतंकवादियों द्वारा 90 से अधिक देशों के लगभग 3,000 लोगों की जान ले ली गई थी।

इसे भी पढ़ें: नया कानून लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, अपराधियों की संपत्ति को गरीबों में बांटने परका हो रहा विचार

हजारों लोग घायल हो गए थे।” अल-क़ायदा द्वारा अफ़ग़ानिस्तान से किए गए हमलों में आत्मघाती हमलावरों ने चार अमेरिकी यात्री विमानों का अपहरण कर लिया था - जिनमें से दो न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स से टकराए थे। एक अन्य विमान अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी के बाहर पेंटागन की इमारत से टकराया था और चौथे विमान के यात्री अपहरणकर्ताओं से भिड़ गए थे और यह विमान पेनसिल्वेनिया में एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इसे भी पढ़ें: मुंबई के साकीनाका में रेप की शिकार हुई पीड़िता की मौत, आरोपी गिरफ्तार

गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस हादसे की पीड़ा झेलने वाले लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता है, जिन्हें अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए शारीरिक और भावनात्मक जख्मों से उबरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राहत एवं बचावकर्मियों का सम्मान करते हैं जिन्होंने दूसरों की मदद के लिए खुद को झोंक दिया, कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया जो उस मानवता और करुणा का उदाहरण है जिसे आतंकवाद मिटाना चाहता है। उन्होंने कहा, “इसके साथ ही हम आतंकवाद मुक्त भविष्य का लक्ष्य रखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा 20 साल पहले व्यक्त की गई एकजुटता, एकता और संकल्प को याद करते हैं।”

उन्होंने कहा, “आज, हम न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका के लोगों के साथ-साथ दुनिया भर में हर जगह आतंकवाद के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” उन्होंने इस बात का विशेष उल्लेख किया कि हम उनके अधिकारों और जरूरतों को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं। इस अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वे आतंकवाद को सभी रूपों में रोकने की अपनी प्रतिबद्धताओं में दो दशक पहले जितने ही एकजुट हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़