पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Russia
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 29 2025 10:28PM

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमले के रूस के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें झूठ बताया। वहीं खबर है कि ज़ेलेंस्की से बात करने के एक दिन बाद, ट्रंप ने 24 घंटे के भीतर पुतिन से दूसरी बार फोन पर बात की।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन ने रूस के नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजकीय आवास पर हमला करने का प्रयास किया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि कथित हमले से मॉस्को के वार्ता रुख में बदलाव आएगा। जबकि वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमले के रूस के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें झूठ बताया। वहीं खबर है कि ज़ेलेंस्की से बात करने के एक दिन बाद, ट्रंप ने 24 घंटे के भीतर पुतिन से दूसरी बार फोन पर बात की।

इसे भी पढ़ें: रूस-चीन की दोस्ती का नया पैंतरा! लावरोव बोले- ताइवान चीन का है, कोई भी स्वतंत्रता बर्दाश्त नहीं

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने कहा कि यूक्रेन ने 28-29 दिसंबर के दौरान राष्ट्रपति आवास पर 91 लंबी दूरी के ड्रोन दागे। उन्होंने इस कार्रवाई को लापरवाहीपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह हमला राज्य आतंकवाद के समान है। यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि कथित हमले के समय पुतिन आवास पर मौजूद थे या नहीं। उन्होंने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों द्वारा जवाबी हमलों के लिए लक्ष्य पहले ही निर्धारित कर लिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

लावरोव ने कहा कि कथित हमला यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर चर्चा के दौरान हुआ और कहा कि हालांकि रूस बातचीत में शामिल रहेगा, लेकिन मॉस्को की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। ज़ेलेंस्की ने इस आरोप को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि रूस कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की तैयारी कर रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़